
नई दिल्ली। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से करोड़ों दिलों पर राज किया है। रश्मि देसाई आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही है। अभिनेत्री का जन्म 13 फरवरी 1986 को असम में हुआ था। एक्ट्रेस ने काफी कम उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। रश्मि ने काफी सीरियलों में काम किया था हालांकि, एक्ट्रेस को पहचान उतरन सीरियल से मिली थी इस शो के बाद रश्मि घर-घर में पहचानी-जाने लगी। आइए इनके जन्मदिन पर इनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं-
रश्मि की पर्सनल लाइफ
रश्मि के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो अभिनेत्री को उतरन सीरियल के को-स्टार नंदीश संधू से प्यार हुआ था दोनों ने साल 2012 में शादी की। हालांकि, शादी के बाद दोनों के बीच काफी अनबन रहने लगी फिर दोनों का रिश्ता 4 साल बाद टूट गया और दोनों ने तलाक ले लिया। रश्मि को उसके बाद लक्ष्य ललवानी के साथ भी देखा गया था इन दोनों के रिश्ते ने भी उड़ान भरने की कोशिश की लेकिन रश्मि की मां को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। वहीं रश्मि का सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी रिलेशनशीप चला दोनों ने दिल से दिल तक सीरियल में काम भी किया था, लेकिन इन दोनों की राहें भी अलग हो गई थी। इसके बाद रश्मि ने अरहान खान को बिग बॉस हाउस में डेट करना शुरू किया था लेकिन बाद में सलमान खान ने ही शो में इनकी सच्चाई खोली और दोनों अलग हो गए।
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बाच करें तो रश्मि ने साल 2006 में रावण सीरियल से काम करना शुरू किया था, इससे पहले एक्ट्रेस कुछ भोजपुरी फिल्मों में भी दिख चुकी थी, लेकिन रश्मि को वह पहचान नहीं मिली जिसकी वह हकदार थी। बाद में रश्मि ने उतरन सीरियल में काम किया इस सीरियल के बाद रश्मि की पूछ हर घर में होने लगी थी।