newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rashtra Kavach Om: रक्त रहे या न रहे, राष्ट्र हमेशा रहेगा, “जय भवानी” कहते, बेहतरीन एक्शन अवतार में दिखेंगे आदित्य रॉय कपूर

Rashtra Kavach Om: रक्त रहे या न रहे, राष्ट्र हमेशा रहेगा, “जय भवानी” कहते, बेहतरीन एक्शन अवतार में दिखेंगे आदित्य रॉय कपूर, फिल्म में आपको “जय भवानी” का उद्घोष, कई बार सुनने को मिलेगा। फिल्म के कई सीन आपके दिल को छुएंगे ही, लेकिन कुछ डायलाग आपके दिल में बैठ जायेंगे

नई दिल्ली। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार, आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी फिल्म, “राष्ट्र कवच ओम” के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कभी वो फिल्म को, स्टूडेंट के पास प्रमोट करते नज़र आ रहे हैं तो कभी वो “पुनेरी मिसल पाव” का आनंद लेते, पुणे में दिख रहे हैं। आदित्य, अपनी फिल्म को दिल्ली, मुंबई, हरियाणा एवं अन्य राज्यों में प्रमोट करते हुए फोटो भी, सोशल मीडिया पर, शेयर कर रहे हैं। फिल्म को डायरेक्टर कपिल वर्मा ने डायरेक्ट किया है फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, संजना सांघी, आशुतोष राणा, और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में आदित्य, ओम की भूमिका में है, जो देश की रक्षा के लिए, हैरतअंगेज स्टंट, फायरिंग गन चलाते हुये, दुश्मनो से फाइटिंग करते नज़र आएंगे।

फिल्म किस बारे में है
फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के किरदार का नाम ओम है, जो एक ख़ास पैरा कमांडो की भूमिका में हैं, जिनके जैसा पैरा कमांडो भारत को, कभी नहीं मिला है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चलता है, फिल्म में हिन्दू संस्कृति को, बढ़चढ़ कर दिखाने का प्रयास किया है, जैसे एक “ओम” नाम का लड़का, इतना शक्तिशाली है की उसके सामने कोई टिकता नहीं है, और वो अपने राष्ट्र को बचाने के लिए, अपने रक्त का, क़तरा क़तरा बहा सकता है, इसी प्रकार फिल्म में जैकी श्रॉफ जो ओम के बाबा का किरदार कर रहे हैं, उन्हें धोती-कुर्ता पहनाया गया है, जो हिन्दू संस्कृति में शुभ अवसरों पर पहना जाता है, उम्मीद है, ऐसे और भी कई सांकेतिक सीन फिल्म में जरूर होंगे । आदित्य रॉय कपूर ने इस फिल्म के लिए अपने शरीर पर बहुत मेहनत किया है। उन्होंने मार्सल आर्ट में प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली है, इसके अलावा फाइटिंग के कई अन्य फॉर्म में भी खुद को तैयार किया है। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कैसे, आदित्य हैरतअंगेज एक्शन सीन करते नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा ट्रेलर में खूब सारे इमोशन, देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति सम्मान देखने को मिलता है, तो सोचिये फिल्म में तो इसकी भरमार होगी। फिल्म में कुछ ऐसे मिशन दिखाये जायेंगे, जिसे सिर्फ ओम ही पूरा कर सकता है क्योंकि ओम के जैसा पैरकमांडो अब तक प्रोड्यूस ही नहीं हुआ है। फिल्म में आपको “जय भवानी” का उद्घोष, कई बार सुनने को मिलेगा। फिल्म के कई सीन आपके दिल को छुएंगे ही, लेकिन कुछ डायलाग आपके दिल में बैठ जायेंगे, जैसे ट्रेलर में मौजूद ये डायलाग ।

“रक्त रहे या न रहे, राष्ट्र हमेशा रहेगा, जय भवानी”

कब रिलीज़ हो रही है
आपको बता दें यह फिल्म 1 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में राष्ट्र प्रेम खूब देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस फिल्म में, हिन्दू देवी “माँ भवानी” का उच्चारण, भी खूब सुनने को मिलेगा। ऐसा लगता है, एक्शन सीन के दौरान, देश के दुश्मनों को खत्म करने से पहले हर बार आदित्य, माँ भवानी का नाम लेते हैं जिससे उनके अंदर माँ वो शक्ति प्रदान करे, जिससे वो दुश्मनों से लड़कर, राष्ट्र को बचा सकें। फिल्म के ट्रेलर से लगता है, यह एक पूर्ण राष्ट्रप्रेम से भरी हुई फिल्म है। जिससे मेकर्स को उम्मीद है, कि इसे प्रत्येक देशप्रेमी देखेगा।