नई दिल्ली। बॉलीवुड में नवाब खान के नाम से जाने-जाने वाले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हाल ही में एक्टर ऋतिक रोशन संग फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) में नजर आए थे। इस फिल्म में ऋतिक और सैफ अली खान लीड रोल में थे। ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद अब सैफ अली खान जल्द ही फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सैफ दशानन यानी रावण का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। बीते दिनों फिल्म का टीजर जारी हुआ था जिसमें सैफ अली खान रावण के लुक में नजर आ रहे थे। सैफ अली खान के इस लुक के सामने आते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा था और लोग इसके लिए एक्टर को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सैफ अली खान इस लुक में रावण तो नहीं बल्कि अल्लाह उद्दीन खिलजी जरूर लग रहे हैं।
अब महाभारत को लेकर कही ये बात
पहले से ही एक्टर सैफ अली खान फिल्म आदिपुरुष में रावण के किरदार को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। इस बीच अब एक्टर का महाभारत को लेकर बयान सामने आया है। सैफ अली खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट और रोल के बारे में बताया है। बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा कि “मेरा कोई ड्रीम सब्जेक्ट नहीं है, मुझे नहीं लगता इस बारे में सोचने का कोई पॉइंट है लेकिन मैं महाभारत में काम करना चाहता हूं अगर उसे कोई लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की तरह बनाए। हम इस बारे में अजय देवगन से कच्चे धागे (फिल्म) के समय से बात कर रहे हैं। हमारी जनरेशन में ये ड्रीम सब्जेक्ट है।”
इसके आगे सैफ अली खान महाभारत में वो किसका किरदार निभाना पसंद करेंगे इस बारे में बताते हुए कहा, “हम बॉम्बे फिल्म इंडस्ट्री और साउथ को साथ ला सकते हैं अगर पॉसिबल हो तो, करण का किरदार मेरे लिए बहुत अपीलिंग है, और भी कई बेहतरीन किरदार हैं”। खैर सैफ अली खान ने तो अपना ड्रीम प्रोजेक्ट और ड्रीम रोल बता दिया है लेकिन अब देखना होगा लोगों का इसपर क्या रिएक्शन देखने को मिलता है…