newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush: रावण है या खिलजी? सैफ अली खान के लुक को देखकर आग बूबला हुए लोग, उठी बायकॉट की मांग

Adipurush: फिल्म के टीचर की लोग जमकर ट्रोल कर रहे है साथ ही सोशल मीडिया पर #DisappointingAdipurish, #BoycottAdipurush, Brahmin, mughal तेजी से ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि निर्देशक ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष में एक्टर प्रभास का राम का किरदार निभा रहे है। इसके अलावा कृति सैनन माता सीता की भूमिका में दिखाई देंगी।

नई  दिल्ली। भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में अभिनेता प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष‘ का टीजर रविवार को रिलीज किया गया। लेकिन टीजर के रिलीज होने के साथ ही फिल्म विवादों में आ गई है। सोशल मीडिया पर मूवी का टीजर देखकर लोग आग-बूबला हो रहे है। जिस तरह से कयास लगाए गए थे कि फिल्म आदिपुरुष का टीजर दर्शकों को पंसद आएगा। मगर फिल्म को लेकर निराश हो गए हैं। कई लोगों को एक्टर प्रभास का लुक खास पसंद नहीं आ रहा है, वही कुछ को मूवी के वीएफएक्स रास नहीं आया। इसके अलावा फिल्म में रामायण के रावण का किरदार निभा रहे अभिनेत्री सैफ अली खान के रोल देखकर भड़क गए है।

फिल्म के टीचर की लोग जमकर ट्रोल कर रहे है साथ ही सोशल मीडिया पर #DisappointingAdipurish, #BoycottAdipurush, Brahmin, mughal तेजी से ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि निर्देशक ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष में एक्टर प्रभास का राम का किरदार निभा रहे है। इसके अलावा कृति सैनन माता सीता की भूमिका में दिखाई देंगी। मूवी में रावण का किरदार निभा रहे सैफी अली खान का लुक लोगों को रास नहीं आ रहा है। फिल्म में सैफ के रावण के किरदार को लेकर लोगों ने कड़ी आपत्ति जता रहे है।

ज्यादातर लोगों का कह रहे है कि सैफ अली का लुक रावण का नहीं, बल्कि किसी मुगल शासक की तरह दिखा गया है। इतना ही सैफ के लुक को यूजर्स अलाउद्दीन खिलजी, मोहम्मद गजनी, तैमूर, जहांगीर जैसे मुगल शासकों से तुलना कर रहे हैं। इसके अलावा लोगों का कहना है कि रावण एक विद्वान ब्राह्मण था, जबकि इस मूवी में सैफ को मॉडर्न हेयरकट और लंबी दाढ़ी के साथ दिखाया गया हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रावण का पुष्पक विमान था न कि विशालकाय राक्षसनुमा था।

बता दें कि फिल्म आदिपुरुष को बनाने में अच्छा खासा बजट में लगाया गया है। करीब 500 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरूष अब तक की सबसे ज्यादा बजट में बनाए जाने वाली फिल्म की लिस्ट में भी शुमार हो गई है। टी सीरीज (T-Series) ने इस फिल्म में अपना पैसा लगाया है। कुल 500 करोड़ के आसपास का फिल्म पर खर्चा किया गया है।

यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रिया-