नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अपना डेब्यू किया है। उन्होंने क्राइम थ्रिलर शो ‘आरण्यक’ (Aranyak) को चुना जो शुक्रवार को रिलीज हो चुका है। रिलीज के साथ ही ये हर ओर छा गया। फिल्मों की तरह ओटीटी पर भी रवीना छा गईं। इस शो में उनके अलावा दिग्गज कलाकार आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), परमब्रत चट्टोपाध्याय (Parambrata Chattopadhyay) और जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) भी अहम रोल निभा रहे हैं। इस शो की कहानी रवीना के ही इर्द-गिर्द घूम रही है। दर्शक उनके इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं। आजकल ओटीटी पर एक से बढ़कर एक कंटेंट रिलीज हो रहा है। ये शो देखने के बाद आप भी कहेंगें कि रवीना ने अपने लिए एक शानदार स्क्रिप्ट का चयन किया।
क्या है कहानी
विनय वाइकुल के डायरेक्शन में बनी इस शो की कहानी की बात करें तो इसमें सिरोहनाह हिल स्टेशन दिखाया गया है। इस खूबसूरत जगह पर 2 पुलिस अफसर ड्यूटी पर होते हैं। एक अंगद (परमब्रत चट्टोपाध्याय) जो एक शहरी पुलिस वाला है। ये कई बड़े क्राइम केस सुलझा चुका है। वहीं दूसरी अफसर कस्तूरी (रवीना टंडन) है। जो अपने शहर के बारे में काफी कुछ जानती है। दोनों मिलकर एक टूरिस्ट रेप और मर्डर केस सुलझाते हैं। लेकिन कैसे इस दौकानव कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं ये तो आपको शे देखकर ही पता चलेगा।
Main aa gayi hoon, apne sheher, Sironah ka sabse mushkil case solve karne.
Aranyak, streaming now, only on Netflix@NetflixIndia @ashutoshrana10 @paramspeak @zakirhussain9 @meghna1malik #MaheshShetty #CharuduttAcharya #SiddharthRoyKapur @rohansippy @vinaywkul @rgsippy pic.twitter.com/Mvebqjq8j3— Raveena Tandon (@TandonRaveena) December 10, 2021
क्यों देखें
इस शो में काफी किरदार है साथ ही सब-प्लॉट भी हैं, जिसके कारण इसके 8 एपिसोड्स बनें। स्टोरी आपको किरदारों के साथ जोड़ी रखती है। साथ ही सभी किरदारों ने दमदार एक्टिंग की है। हालांकि स्क्रीनप्ले खास मजबूत न होने के कारण थोड़ी कमजोर पड़ जाती है लेकिन इसका सस्पेंस और थ्रिलर आपको बोर नहीं करेगा।
वैसे तो आप इससे पहले कई क्राइम शोज और फिल्में देख चुके होंगे लेकिन अगर आप रवीना को फिर से देखना चाहते हैं तो मिस्ट्री और सस्पेंस से भरे इस शो को देख सकते हैं। रवीना के फैंस इस शो की और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीकेंड आ रहा है अगर ऐसे में आप कुछ देखना का प्लान बना रहे हैं तो इसे देख सकते हैं। न्यूजरुम पोस्ट की तरफ से हम ‘आरण्यक’ को 5 में से 3 स्टार देते हैं।