newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raveena Tandon: लोकल बसों में हुई थी छेड़छाड़ का शिकार..’ पुराने दिनों को याद कर भावुक हुई रवीना टंडन ,जाहिर किया दुख

Raveena Tandon: रवीना टंडन एक बार सिर्फ पर्दे पर वापसी कर चुकी है। एक्ट्रेस ओटीटी पर अपना जलवे बिखेर रही हैं। फिल्म अरणयक से उन्होंने धमाकेदार वापसी की है। ये बात तो सभी जानते हैं कि रवीना ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कितना संघर्ष किया है।

नई दिल्ली। 90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा रवीना टंडन एक बार सिर्फ पर्दे पर वापसी कर चुकी है। एक्ट्रेस ओटीटी पर अपना जलवे बिखेर रही हैं। फिल्म अरणयक से उन्होंने धमाकेदार वापसी की है। ये बात तो सभी जानते हैं कि रवीना ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कितना संघर्ष किया है। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में बहुत कुछ झेला है। हाल ही में रवीना ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और बताया कि करियर की शुरुआत में उन्हें क्या कुछ झेलना पड़ा था।

एक्ट्रेस ने जाहिर किया अपना दर्द

दरअसल सोशल मीडिया पर एक फैन ने रवीना से उनके शुरुआती दिनों के बारे में सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए रवीना ने लिखा- टीनेज के दिनों में मैंने बस से लेकर लोकल ट्रेन तक में सफर किया है। इस दौरान में छेड़छाड़ का शिकार भी हुई हूं। मुझे टोन्ट तक कसे गए हैं…बहुत कुछ झेला है मैंने। और इस दर्द से ज्यादातर महिलाएं गुजरी हैं और आज भी गुजरती हैं। मैंने 1991 तक ऐसी यात्रा की है जहां बिना नाम वाले ट्रोलर्स ने मुझे ट्रोल किया है। मुझे शारीरिक रूप से परेशान किया गया।1992 में मैंने पहली कार खरीदी थी। वो विकास था और सभी लोग खुले दिल से विकास का स्वागत करते हैं लेकिन हम किसी एक प्रोजेक्ट को इसका जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं। ये सभी की जिम्मेदारी है। हम जंगलों को काट रहे हैं और इसके लिए हम सभी बराबर जिम्मेदार हैं।

प्रकृति प्रेमी  हैं रवीना टंडन

बता दें कि रवीना टंडन हमेशा से ही पर्यावरण के लिए आवाज उठाती आई हैं और वो एक प्रकृति प्रेमी भी हैं। उन्होंने ये जवाब मेट्रो 3 कार शेड के सवाल को लेकर दिया है। मेट्रो 3 कार शेड प्रोजेक्ट की वजह से कई पेड़ों को काटने का फैसला लिया गया था हालांकि इस फैसले का विरोध मुंबई की आम जनता से लेकर कई बड़े स्टार्स ने किया था।