newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चुनावी मैदान में कमर कसकर तैयार रवि किशन, जनता का वोट लेने के लिए एक्टर को बेलने पड़ रहे पापड़!

Ravi Kishan Election Campaign 2024: रवि किशन उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से वर्तमान में बीजेपी के सिटिंग MP हैं और लोकसभा 2024 के चुनाव में दोबारा इसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं। अब ऐसे में फ़िलहाल रवि किशन लोकसभा चुनाव में व्यस्त हैं और अपने चुनाव कैंपेन से जुड़ी हर डिटेल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। अब इसी कड़ी में रवि किशन ने अपनी चुनावी जर्नी की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

नई दिल्ली। रवि किशन हिंदी और भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। रवि किशन के लाखों चाहने वाले हैं जो एक्टर की एक झलक पाने को बेताब नजर आते हैं जैसा कि आप जानते हैं एक्टिंग के अलावा रवि किशन राजनीती में भी एक्टिव हैं। एक्टर उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से वर्तमान में बीजेपी के सिटिंग MP हैं और लोकसभा 2024 के चुनाव में दोबारा इसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं। अब ऐसे में फ़िलहाल रवि किशन लोकसभा चुनाव में व्यस्त हैं और अपने चुनाव कैंपेन से जुड़ी हर डिटेल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। अब इसी कड़ी में रवि किशन ने अपनी चुनावी जर्नी की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आइये जानते हैं क्या इन फोटोज में खास !!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)


रवि किशन ने शेयर की फोटोज:

रवि किशन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने इलेक्शन कैंपेन के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रवि किशन वोटर्स को न सिर्फ पैंप्लेट्स देते हुए नजर आ रहे हैं बल्कि उसके अलावा गोरखपुर गांव के बुजुर्गों से मिलते और युवाओं से बातचीत करते हुए भी नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में रवि अपने लोकसभा क्षेत्र के गांवों की गलियों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं जहां रवि के पीछे भीड़ का एक हुजूम साथ चलता हुआ नजर आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)


बता दें कि गोरखपुर में सातवें चरण के मतदान यानि 1 जून को मतदान किया जाएगा, जिसके मद्देनजर बीजेपी और रवि किशन की अच्छी खासी तैयारियां देखने को मिल रही हैं। हालांकि गोरखपुर की गद्दी इस बार कौन ले जाता है… ये तो 4 जून को ही पता चलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios)

वर्क फ्रंट की बात करें तो रवि किशन आखिरी बार आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ”लापता लेडीज” में नजर आये थे। इस फिल्म ने बेहतरीन कारोबार किया और फिल्म में रवि किशन के किरदार की भी जमकर सराहना की गई।