नई दिल्ली।भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से सांसद रवि किशन एक्टर होने के साथ-साथ गोरखपुर से सांसद भी हैं। एक्टर आए दिन कोई न कोई रील सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है। उन्हें अक्सर जनता के बीच देखा जाता है। अब एक्टर ने जनता दर्शन दरबार लगाया, जहां एक साथ बहुत सारे लोगों को रवि किशन के घर के बाहर देखा गया है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है। एक्टर समय निकाल कर जनता के बीच जरूर जाते हैं।तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
घर के बाहर लगी भीड़
रवि किशन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है,जिसमें उनके गोरखपुर वाले घर के बाहर लोगों की भीड़ दिख रही है। कुछ लोगों के हाथ में कुछ कागज भी हैं। सभी लोग सांसद के आने का वेट कर रहे हैं, जैसे ही रवि किशन आते हैं तो लोगों की भीड़ उन पर टूट पड़ती है। एक्टर एक-एक करके सबकी समस्या सुनते हैं। इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद होती है। वीडियो में देख सकते हैं कि लोग रवि किशन को अपने परेशानी बता रहे हैं। एक्टर ने वीडियो को शेयर कर लिखा-#गोरखपुर #जनता दर्शन। एक्टर ने वीडियो पर गाना भी लगाया है। गाना है- जनता का सेवक जनता के लिए काम करता है सुबह शाम।
जनता दर्शन के क्रम में आज गोरखपुर आवास पर आए देवतुल्य जनता की समस्याओं को सुना एवं उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभाग एवं अधिकारियो को निर्देशित किया ।@myogiadityanath @narendramodi @BJP4India @BJP4UP #JantaDarshan #जनतादर्शन pic.twitter.com/LgCgzM85Eb
— Ravi Kishan (@ravikishann) September 2, 2024
यूजर्स ने की तारीफ
फैंस भी रवि किशन की लगन को देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- रवि किशन भैया जिंदाबाद। एक दूसरे यूजर ने लिखा- गोरखपुर की शान हैं रवि किशन भैया, जय हो…। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो रवि फिलहाल अपना ज्यादा समय संसद में बिता रहे हैं और जनता के लिए काम कर रहे हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2 में दिखने वाले हैं और संजय दत्त के साथ कॉमेडी करने वाले हैं।