newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आईपीएल 2025 में सुनने को मिलेगी रवि किशन की मजेदार कमेंट्री, जारी किया वीडियो

Ravi Kishan’s funny commentary: ये बात तो सभी जानते हैं कि रवि किशन को वर्ल्ड कप 2024,वर्ल्ड कप 2023 समेत कई आईसीसी टूर्नामेंट मैच में कमेंट्री कर चुके हैं और अब एक्टर आईपीएल में अपनी भोजपुरी की मीठी और मसालेदार कमेंट्री का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं

नई दिल्ली। आज का दिन क्रिकेट लवर्स के लिए शानदार है क्योंकि आज से आईपीएल 2025 का आगाज हो गया है। आईपीएल का आगाज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 6 बजे से शुरू होगा, जिसके उद्घाटन में बॉलीवुड सेलेब्स शाहरुख खान, श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी जैसे स्टार्स शामिल होने वाले हैं। आज मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला है और मैच को मसालेदार बनाने के लिए रवि किशन कमेंट्री करेंगे। उन्होंने इसके लिए एक वीडियो भी शेयर किया है, तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)


रवि किशन की शानदार केमिस्ट्री

ये बात तो सभी जानते हैं कि रवि किशन को वर्ल्ड कप 2024,वर्ल्ड कप 2023 समेत कई आईसीसी टूर्नामेंट मैच में कमेंट्री कर चुके हैं और अब एक्टर आईपीएल में अपनी भोजपुरी की मीठी और मसालेदार कमेंट्री का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। एक्टर ने वीडियो में कहा- गोरखपुर और भोजपुरी समाज को पहले नमस्कार…। पहले ही मैच से आपको मजा आने वाला है..तो दिल थाम कर इंतजार कीजिए…क्योंकि हम आ रहे हैं। एक्टर ने कैप्शन में लिखा- देख रहल बा भोजपुरिया जहान आज से शुरू होई आईपीएल के महासंग्राम।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)


जोश से भरा है एक्टर का वीडियो

एक्टर का पोस्ट काफी एक्साइटमेंट और होश से भरा है। फैंस भी एक्टर की कमेंट्री का इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भईया जी आ रहे है फिर भौकाल मचाने। एक अन्य ने लिखा- ह भइया हम तैयार बनी। एक दूसरे ने लिखा- फिर तो डबल मजा आने वाला है। काम की बात करें तो रवि किशन को हाल ही में लापाता लेडीज के लिए IIFA में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है, जिसे पाकर एक्टर गर्व महसूस कर रहे हैं। एक्टर ने लिखा- पुरस्कार पाकर सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूँ! इस सम्मान के लिए आईफा को दिल से धन्यवाद।