
नई दिल्ली। आरआरआर फेम राम चरण लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। हाल ही में आरआरआर की पूरी टीम ऑस्कर 2023 के फंक्शन में मौजूद रही। जहां पर नाटू-नाटू गाने ने ऑस्कर जीतकर सभी के दिल को खुश कर दिया। आरआरआर फिल्म से नाटू-नाटू गाने का ऑस्कर जीतना पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। आरआरआर की पूरी टीम और खुद राम चरण विदेशी जमीन पर भारत का परचम लहराने का कोई भी मौका छोड़ नहीं रहे थे। उसके बाद भारत लौटकर आए राम चरण का खूब स्वागत हुआ। राम चरण उन सितारों में से एक हैं जिनकी फिल्मों का दर्शक इंतज़ार करते हैं और आरआरआर फिल्म के बाद उनकी प्रसिद्धि कुछ और अधिक बढ़ गई है। अब राम चरण की अगली फिल्म जिसका दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे आज राम चरण ने उसके बारे में बताया है। हम यहां इसी बारे में बात करेंगे।
आज रामचरण ने
अपने जन्मदिन पर अपनी अपकमिंग फिल्म के टाइटल की घोषणा कर दी है। हालांकि इससे पहले इस फिल्म को RC 15 के नाम से जाना जा रहा था। आज राम चरण की अगली फिल्म के टाइटल की घोषणा हो गई है। ये एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें राम चरण के साथ कियारा आडवाणी भी दिखने वाली हैं। आपको बता दें इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है।
Happy birthday to the worldwide charmer @AlwaysRamCharan being fierce and daring on screen and a darling off screen makes you a #gamechanger @SVC_official @advani_kiara @MusicThaman @DOP_Tirru pic.twitter.com/t0wLwN8tc0
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) March 27, 2023
इस फिल्म को डायरेक्टर शंकर बना रहे हैं। राम चरण के आज जन्मदिन पर फिल्म का टाइटल अनांउनस किया गया है जिसे वो कियारा आडवाणी के साथ कर रहे हैं। आपको इसकी जानकारी एक टीज़र के माध्यम से दी गई है। जिसमें आपको एक राजनीतिक चिन्ह तो देखने को मिलता है इसके अलावा कई प्यादों के बीच एक राजा खड़ा हुआ भी दिखता है जिसका अपना एक राजनीतिक चिन्ह है।
Game Changer it is!!!! https://t.co/VYxWN6p9Hp@shankarshanmugh @SVC_official @advani_kiara @DOP_Tirru @MusicThaman #GameChanger pic.twitter.com/JlY1T1Emjt
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 27, 2023
राम चरण और डायरेक्टर शंकर दोनों ने इस टीज़र को शेयर किया है। आपको बता दें राम चरण की अगली फिल्म का नाम गेम चेंजर होने वाला है। जहां राम चरण को उनके जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं वहीं राम चरण ने दर्शकों को तोहफा भी दिया है। गेम चेंजर फिल्म को तेलुगु भाषा में बनाया जा रहा है जिसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। इस फिल्म को देश और विदेश की कई लोकेशन पर शूट किया गया है। इस फिल्म को आप तेलुगु के अलावा तमिल और हिंदी भाषा में देख सकते है। फिल्म की रिलीज़ डेट की फ़िलहाल घोषणा नहीं हुई है हालांकि इसे 2023 में ही रिलीज़ करने की तैयारी है।