नई दिल्ली। ये बात तो किसी से छिपी नहीं है कि बॉलीवुड में आने से पहले या बाद में स्टार्स अपने लुक पर पूरा काम करते हैं। सारा अली खान, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर समेत कई स्टार्स ने अपना वेट कम किया और अपने लुक पर काम किया लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले स्टार्स अपना नाम तक बदल लेते हैं। आज हम 90 के दशक के स्टार बॉबी देओल के बारे में जानेंगे कि उनका असली नाम क्या है और उन्होंने क्यों अपना नाम बदला।
क्यों बदला अपना नाम
90 के दशक के कूल और अपने लंबे और कर्ल बालों से लड़कियों का दिल धड़का देने वाले एक्टर बॉबी देओल का असली नाम विजय सिंह देओल है। हालांकि बॉलीवुड में एक्टर बॉबी के नाम से पॉपुलर हो गए। कहा जाता है कि उन्होंने फिल्मों में डेब्यू करने के लिए ही अपना नाम बदला था, लेकिन ये नाम एक्टर के लिए लकी साबित रहा है, और धीरे-धीरे लोग उन्हें लॉर्ड बॉबी तक कहकर बुलाने लगे थे।
दरअसल बॉलीवुड का एक पेज था,जो लगभग हर दिन बॉबी की फिल्मों के मीम्स शेयर करता था, जो लोगों को बहुत पसंद आता था। इस पेज पर बॉबी को मजाकिया अंदाज में भगवान बॉबी के तौर पर पेश करता था। जिसके बाद एक्टर को लोग लॉर्ड बॉबी कर बुलाने लगे थे।
बरसात से की करियर की शुरुआत
करियर की बात करें तो फिल्मों से जुड़े परिवार में जन्म होने के बाद बॉबी ने छोटी उम्र में ही कदम रख दिया था। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट धर्मवीर में काम किया था, जिसमें उन्होंने धर्म के बचपन का रोल प्ले किया था। जिसके बाद उन्होंने 1995 में आई बरसात फिल्म से बॉलीवुड में बतौर लीड कदम रखा। इस फिल्म में उनके साथ ट्विंकल खन्ना नजर आईं थी। फिल्म बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई और एक्टर और बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड भी मिला।