
नई दिल्ली। कल कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 28वें संस्करण का उद्घाटन हो चुका है जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों को देखा गया। फिल्म फेस्टिवल में सभी स्टार्स ने अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और महेश भट्ट ने अपने विचार लोगों के सामने रखे, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गए। महेश भट्ट ने अपने देश की संस्कृति और धर्म-जाति को लेकर ऐसा कुछ कहा कि वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं। तो चलिए जानते हैं कि महेश भट्ट ने क्या कहा।
देश की राजनीति पर कसा तंज
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मंच पर महेश भट्ट को रवींद्रनाथ टैगोर के विचारों को रिपीट करते हुए देखा गया। उन्होंने कहा कि “किसी भी जाति, किसी भी संस्कृति को अस्वीकार करना भारत की भावना नहीं है… सभी चीजों को सहानुभूति और प्रेम के साथ समझना हमारा सर्वोच्च उद्देश्य होना चाहिए। यह भारत की भावना है। आज के राजनीतिक हालातों पर तंज कसते हुए उन्होंने आगे कहा- आज के राजनीतिक अशांति के माहौल में देश के युवा पश्चिमी सभ्यता और विचारों को नकारने की कोशिश कर रहे हैं और ये सबक भी वो पश्चिमी देशों से सीख रहे हैं। हमारे देश का मिशन किसी संस्कृति या जाति को नकारना नहीं है बल्कि भारत में सभी जातियों को एकजुट करने का लक्ष्य होना चाहिए, हमें टैगोर की सभी बातों को हमेशा दिल से जानना चाहिए।
“At present times of political unrest, the children of India try to reject the ideas of the West, it’s the lesson they’ve received from the West. Such isn’t our mission. India’s there to unite all races. These words of Tagore must echo in all Indians’ hearts,” says Mahesh Bhatt pic.twitter.com/cPmiihQQyh
— ANI (@ANI) December 15, 2022
“It’s not the spirit of India to reject anything,any race,any culture… It has to be our highest aim to comprehend all things as they are with sympathy&love. It’s the spirit of India,” says filmmaker Mahesh Bhatt quoting Rabindranath Tagore at International Kolkata Film Festival pic.twitter.com/g1IZuzUPS8
— ANI (@ANI) December 15, 2022
ट्रोलर्स पर गरजे शाहरुख
वहीं शाहरुख खान ने भी बॉयकॉट करने वालों का मुंह बंद करा दिया। उन्होंने मंच से गरजते हुए कहा कि दुनिया वाले कुछ भी कर लें, लेकिन मैं, आप जैसे प्यार करने वाले लोग और पॉजीटिविटी जिंदा हैं अभी..। ये बात तो सभी जानते हैं कि जब से शाहरुख खान की फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ है तब से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण निशाने पर आ गए हैं। हिंदू महासभा और वीएचपी फिल्म का कड़ा विरोध कर रहे है और मध्य प्रदेश के राज्य गृह मंत्री ने तो फिल्म को राज्य में रिलीज नहीं करने की चेतावनी भी दी है।