newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rekha-Shatrughan Video: इवेंट के बीच में रेखा ने छुए शत्रुघ्न सिन्हा के पैर, दोनों में रह चुका है लंबा विवाद, सालों तक बंद थी बातचीत

Rekha-Shatrughan Video: इवेंट में शत्रुघ्न सिन्हा भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। जहां रेखा ने उन्हें देखते ही झट से उनके पैर छू लिए। रेखा को ऐसा करते देख वहां मौजूद सभी हैरान रह गए। रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और क़्वीन ऑफ़ हर्ट्स रेखा बीती रात एक इवेंट में पहुंची। हमेशा की तरह रेखा यहां अपने सिग्नेचर लुक से क़यामत ढाती हुई नजर आईं। कांजीवरम सिल्क साड़ी, माथे पर टीका, झुमके, बालों में गजरा और सुर्ख लाल लिपस्टिक में रेखा हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लगीं। लेकिन इस इवेंट में रेखा की खूबसूरती के अलावा एक और चीज़ जिसने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी वो थी रेखा और बॉलीवुड के शॉटगन धाकड़ एक्टर और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा की मुलाकात। जी हां, इस इवेंट में शत्रुघ्न सिन्हा भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। जहां रेखा ने उन्हें देखते ही झट से उनके पैर छू लिए। रेखा को ऐसा करते देख वहां मौजूद सभी हैरान रह गए। रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

रेखा-शत्रुघ्न का वीडियो वायरल

रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेखा शत्रुघ्न सिन्हा को देखते ही जाकर उनके पैर छूती हैं। इसके बाद शत्रुघ्न उन्हें प्यार से गले लगाते हैं। इसके बाद रेखा शत्रुघ्न की पत्नी पूनम सिन्हा के गले मिलती हैं। इस दौरान शत्रुघ्न की बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी मौजूद थीं। रेखा सोनाक्षी से भी मिलीं और दोनों बातचीत करती हुई भी दिखाई दीं। नेटिजन्स अब इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो में इन सितारों की सादगी की भी जमकर तारीफ़ करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

20 सालों तक नहीं हुई थी शत्रुघ्न रेखा की बात

बता दें कि कई फिल्मों एक साथ काम करे बाद फिल्म ‘खून भरी मांग’ के दौरान रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा में विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। ज़ूम टीवी से बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि- ‘एक जरा सी बात पर हमदोनो का नजरिया अलग-अलग था। जिसके बाद करीब 20 सालों तक हमारी बात नहीं हुई। रेखा और पूनम (शत्रुघ्न की पत्नी) करीबी दोस्त हैं। मेरा रेखा के साथ कोल्ड वार पूनम के साथ उनकी दोस्ती के बीच में आ रहा था। ऐसे में पूनम ने हमारा पैचअप कराया और फिर हमने ख़ुशी-ख़ुशी सारी पुरानी बातें भुला दी।’

शत्रुघ्न और रेखा की फ़िल्में

बता दें कि 70 और 80 के दशक में शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। जिसमें ‘खून भरी मांग’ को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया था शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा ने ‘रामपुर का लक्ष्मण (1972)’, ‘दो यार (1972)’ ‘कश्मकश (1973)’, ‘कहते हैं मुझको राजा (1975 )’, ‘परमात्मा (1978)’ ‘जानी दुश्मन (1979)’ ‘मुकाबला (1979)’, ‘चेहरे पे चेहरा (1980)’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है।