
नई दिल्ली।भोजपुरी सिनेमा में कई बड़े और सुपरहिट स्टार हैं लेकिन पवन स्टार को पावर हाउस कहा जाता है। एक्टर के करियर की शुरुआत साल 2004 से हुई थी और आज 21 साल बाद भी एक्टर सिनेमा पर राज कर रहे हैं। इस महीने पवन सिंह की फिल्म बजरंगी रिलीज हुई थी जिसके बाद ऐलान किया गया कि पवन सिंह की लेटेस्ट फिल्म पावरस्टार भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है लेकिन अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आई है जिसके लिए फैंस को फिल्म देखने के लिए थोड़ा और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram
नई रिलीज डेट का ऐलान
पवन सिंह ने पहले फिल्म पावरस्टार की रिलीज डेट 23 मई यानी कल की रखी थी लेकिन फिल्म के रिलीज में बदलाव करते हुए अब नई तारीख का ऐलान हुआ है। फिल्म को आप अब 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। एक्टर ने फिल्म का ट्रेलर शेयर कर लिखा- पॉवर स्टार’ पवन सिंह की सबसे बड़ी फिल्म “पॉवर स्टार” 13th June, 2025 से आपके नज़दीकी सिनेमा हाल में। नई रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस फिल्म के रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं और फिल्म को पहले ही मेगा हिट बता रहे हैं।
View this post on Instagram
आग लगाने वाली है फिल्म
एक यूजर ने लिखा-झमकऊला से होई असली किंग हमारे पावर स्टार पवन भइया ही हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये मूवी पक्का मार्केट में आग लगाएगी..ये बात लिख कर दे सकता हूं। एक अन्य ने लिखा- पावर स्टार एक मूवी नहीं रियल है जो पवन भैया के लाइफ से जुड़ा हुआ है। बता दें कि फिल्म में पवन सिंह के अलावा मधु शर्मा और फिरोज खान भी दिखेंगे। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं, जबकि डायरेक्टर फिरोज खान हैं।