newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shōgun OTT Release in Hindi: इस दिन से Hotstar पर स्ट्रीम करने को तैयार है ऐतिहासिक सीरीज Shōgun

Shōgun OTT Release in Hindi: Shōgun सीरीज के स्क्रिप्ट में हुई अप्रत्याशित देरी की वजह से इसके वर्ल्ड प्रीमियर में भी इतनी देरी हुई और अब फाइनली ये मच अवेटेड सीरीज साल 2024 में रिलीज हो रही है। बता दें कि इसकी शूटिंग सितंबर 2021 में शुरू हुई थी और वैंकूवर, यूनाइटेड किंगडम और जापान में इस सीरीज को शूट किया गया है।

नई दिल्ली। राचेल कोंडो और जस्टिन मार्क्स द्वारा निर्मित, Shōgun एक मच अवेटेड पीरियड ड्रामा है जो 27 फरवरी, 2024 को हुलु और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दुनिया भर में स्ट्रीम करने के लिए तैयार है। बता दें कि इस सीरीज के मूल लेखक रोनन बेनेट को स्क्रिप्ट अधूरी छोड़कर हटना पड़ा था। जिसके बाद एक नई शुरुआत की आवश्यकता थी और ऐसे में कोंडो के पति जस्टिन ने पूरी स्क्रिप्ट को नए सिरे से तैयार किया। सीरीज के स्क्रिप्ट में हुई इस अप्रत्याशित देरी की वजह से इसके वर्ल्ड प्रीमियर में भी इतनी देरी हुई और अब फाइनली ये मच अवेटेड सीरीज साल 2024 में रिलीज हो रही है। बता दें कि इसकी शूटिंग सितंबर 2021 में शुरू हुई थी और वैंकूवर, यूनाइटेड किंगडम और जापान में इस सीरीज को शूट किया गया है।

बता दें कि शोगुन एक ऐतिहासिक ड्रामा टेलीविजन सीरीज है जो जेम्स क्लेवेल के इसी नाम के 1975 के उपन्यास पर आधारित है। इस उपन्यास को पहले 1980 की टेलीविज़न लघुश्रृंखला में रूपांतरित किया गया था। जिसके केवल 5 एपिसोड ही थे। लेकिन अब इसके विपरीत इस श्रृंखला का नया संस्करण 10 एपिसोड्स के साथ रिलीज किया जा रहा है।

शोगुन के दस एपिसोड्स का प्रसारण 27 फरवरी से 23 अप्रैल, 2024 तक किया जाएगा। हर सप्ताह के मंगलवार को एक-एक एपिसोड रिलीज किया जाएगा। पहली दो किस्तें डबल-हेडर प्रारूप में जारी की जाएंगी। हालांकि अभी और डिटेल्स की घोषणा की जानी बाकी है। यह अनुमान है कि प्रत्येक एपिसोड का रनटाइम कम से कम एक घंटे का होगा।