newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Daler Mehndi: दलेर मेंहदी को मिली राहत, कबूतरबाजी मामले में पटियाला कोर्ट ने सजा को किया निलंबित

Daler Mehndi: दलेर मेंहदी को मिली राहत, कबूतरबाजी मामले में पटियाला कोर्ट ने सजा को किया निलंबित लेकिन उसके बाद दलेर मेंहदी को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनकी सजा को निलंबित कर दिया गया है।

नई दिल्ली। मानव तस्करी मामले में मशहूर गायक दिलेर मेंहदी को कुछ राहत मिल गई है। हालांकि पटियाला की कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी। लेकिन पंजाब और हरियाणा की कोर्ट ने उनकी सजा को निलंबित कर दिया है। सजा के खिलाफ उनकी अपील को हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। आपको बता दें आज से कुछ समय पहले दलेर मेंहदी को मानव तस्करी के मामले में पटियाला हाईकोर्ट ने सजा सुनाई थी। जब ये मामला खबरों में आया था तब लोगों को इस बात पर यक़ीन नहीं हो रहा था। लेकिन उसके बाद दलेर मेंहदी को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनकी सजा को निलंबित कर दिया गया है।

आपको बता दें मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेंहदी को मानव तस्करी मामले में सजा सुनाई गई। जिसके बाद सुनाई गई सजा के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांग लिया है। दलेर मेंहदी पर चल रहा मानव तस्करी का मामला आज से 19 साल पुराना है। 19 साल पुराने केस में दोषी पाते हुए पटियाला हाईकोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी। 2018 में दलेर मेंहदी को सजा सुनाई गई और उन्होंने उस फैसले के खिलाफ पटियाला के एडिशन सेशन जज के समक्ष अपील की थी।

दलेर मेंहदी के द्वारा की गई अपील पर चार साल तक सुनवाई चली और 14 जुलाई 2022 को उनकी अपील खारिज करते हुए, सजा को बरकरार रखा गया। एक बार फिर अपील खारिज होने के बाद दलेर मेंहदी ने रीविजन पेटिशन दायर की। इस रीविजन पेटिशन में अपील की गई कि जब तक उनकी सजा के खिलाफ अपील लंबित रहती है तब तक उनकी सजा पर रोक लगाई जाए। हाईकोर्ट ने दलेर मेंहदी की सजा और निलंबन की मांग पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था।