Amala Paul: केरल के हिंदू मंदिर में अमाला पॉल के साथ धार्मिक भेदभाव!, एक्ट्रेस बोली- ‘2023 में भी लोग…’

Amala Paul: इस मंदिर में उन्हें दर्शन के लिए अंदर नहीं जाने दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे मंदिर के सामने सड़क से देवी की एक झलक लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने काफी सारी बातें कहीं है तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

रितिका आर्या Written by: January 18, 2023 10:31 am
Amala Paul

नई दिल्ली। केरल के एक हिंदू मंदिर में साउथ फेमस एक्ट्रेस अमाला पॉल के साथ धार्मिक भेदभाव किया गया…ये बात हम नहीं बल्कि खुद एक्ट्रेस अमाला पॉल ने कही है। एक्ट्रेस ने बताया है कि वो हाल ही में केरल के काफी प्रसिद्ध मंदिर गई थी। इस मंदिर में उन्हें दर्शन के लिए अंदर नहीं जाने दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे मंदिर के सामने सड़क से देवी की एक झलक लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने काफी सारी बातें कहीं है तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

Amala Paul.

बता दें, अमाला पॉल साउथ की फेमस एक्ट्रेसों में से एक है। एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई एक घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीते सोमवार को वो केरल के एर्नाकुलम में तिरूवैरानिकुलम महादेव मंदिर में दर्शन के लिए गई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि जब वो मंदिर के पास पहुंची तो वहां मौजूद मंदिर अधिकारियों ने रीति- रिवाजों का हवाला दिया और कहा कि आप अंदर नहीं जा सकती। ऐसे में वो मंदिर में दर्शन के लिए नहीं जा पाई। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मंदिर अधिकारियों द्वारा अंदर नहीं जाने देने की वजह से उन्हें मंदिर के सामने सड़क से ही देवी के दर्शन करने पड़े।

Amala Paul...

विजिटर रजिस्टर में लिखा एक्सपीरियंस

एक्ट्रेस ने इस घटना का एक्सपीरियंस मंदिर के विजिटर रजिस्टर में भी लिखा। अमाला पॉल ने मंदिर के विजिटर रजिस्टर में लिखा कि ‘देवी को भले ही देख न पाई लेकिन आत्मा को महसूस किया’। आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि आज 2023 में भी धार्मिक भेदभाव मौजूद है जो कि काफी दुखद और निराशाजनक है। देवी के पास भले ही मुझे नहीं जाने दिया गया लेकिन मैंने इतनी दूर से ही आत्मा को महसूस किया। उम्मीद है कि जल्द ही धर्म को लेकर किया जाने वाला भेदभाव खत्म होगा और लोग धर्म के हिसाब से नहीं समान व्यवहार करेंगे।

Amala Paul.

उधर इस मामले पर तिरूवैरानिकुलम महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित मंदिर प्रशासन निशाने पर है। एक रिपोर्ट की मानें तो मंदिर के अधिकारियों ने एक्ट्रेस के साथ हुई इस घटना को लेकर जवाब देते हुए कहा है कि उन्होंने केवल नियमों का पालन किया है। मंदिर में कई धर्मों के लोग आते हैं लेकिन जब कोई सेलिब्रिटी आता है तो विवाद हो जाता है।

Latest