नई दिल्ली। बॉलीवुड के शाहरुख़ ख़ान की Jawan फाइनली थिएटर में रिलीज़ हो चुकी है। फ़िल्म को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज़ देखने को मिल रहा। लोगों में शाहरुख़ और उनकी फ़िल्म के प्रति दीवानगी का आलम ये है कि इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस ओपनिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। जवान के कलेक्शन को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे थे। फ़िल्म की हाइप को देखते हुए हर कोई ये जानने को बेताब था कि जवान का रिव्यू क्या होगा ? कलेक्शन कितना होगा? तो अब जवान की पहले दिन की कमाई का ओरिजनल आंकड़ा सामने आ गया है। आइये जानते हैं फ़िल्म कि कमाई का पूरा रिपोर्ट कार्ड…
View this post on Instagram
जवान दर्शकों की उम्मीदों पर खड़ी उतरती फ़िल्म है। शाहरुख़ की इस फ़िल्म को हर तरफ़ से पॉज़िटिव रिस्पांस मिल रहा है। अब बात करें कलेक्शन की तो जवान ने बॉक्स ऑफ़िस पर आते ही कमाई का धागा खोल दिया है।
‘JAWAN’ IS SENSATIONAL… CREATES HISTORY… #Jawan hits the ball out of the stadium, SHATTERS *ALL* PREVIOUS RECORDS… BIGGEST OPENER [#Hindi films] in #India… *Day 1* biz…
⭐️ #Jawan: ₹ 65.50 cr [19.09% HIGHER than #Pathaan]
⭐️ #Pathaan: ₹ 55 cr
⭐️ #KGF2 #Hindi: ₹ 53.95 cr
⭐️… pic.twitter.com/e30uSuy1jc— taran adarsh (@taran_adarsh) September 8, 2023
Jawan ने अपने पहले दिन भारत में 75 करोड़ का कलेक्शन किया है जो इंडियन फ़िल्म हिस्ट्री में किसी भी फ़िल्म के लिए सबसे ज़्यादा है। जवान ने हिन्दी भाषा में 65 करोड़, तमिल में 5 करोड़ और तेलगू में 5 करोड़ जा नेट कलेक्शन किया है। इस तरह जवान ने 75 करोड़ की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की है।
View this post on Instagram
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर से जवान के 129 करोड़ का कमाई की है। जी हां, शाहरुख़ ख़ान की जवान ने रिकॉर्ड सेट करते हुए दुनिया भर में अपनी रिलीज़ के पहले दिन 129 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
SHAHRUKH KHAN destroyed his own Record in India (Hindi), collection of Mass Mega All Time Blockbuster film Jawan stands ₹65cr+ on Day 1…..
Outstanding. Extraordinary. Fantastic.
Congratulations @iamsrk & @Atlee_dir and everyone associated with Jawan… #Jawan… pic.twitter.com/l0EBeP3kvA
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) September 8, 2023
फ़िल्म जवान में शाहरुख़ ख़ान मुख्य भूमिका में हैं वहीं उनके ऑपोजीट नयनतारा नज़र आ रही हैं। फ़िल्म में खलनायक बनकर विजय सेतुपति ने माइंड ब्लोइंग परफ़ॉर्मेंस दी है। जवान में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का एक स्पेशल कैमियो भी है। फ़िल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है। ये फ़िल्म पठान के बाद इस साल आई शाहरुख़ की दूसरी फ़िल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही