नई दिल्ली। शाहरुख खान ऐसे तो हमेशा ही लोगों की जुबान पर रहते हैं लेकिन इन दिनों किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर लोगों में तगड़ा एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और एडवांस बुकिंग में ही जवान के 4 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। ‘जवान’ जन्माष्टमी के दिन 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगा। फिल्म की रिलीजिंग में अब महज 4 दिन बाकी है। ऐसे में शाहरुख़ खान ने आज ट्विटर (एक्स) पर अपना पॉपुलर सेगमेंट #AskSRK किया। रविवार के इस स्पेशल सेशन में किंग खान ने फैंस के कई सारे सवालों के जवाब दिए। इस दौरान शाहरुख़ खान ने ‘जवान’ की कहानी के प्लॉट को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है। तो चलिये आपको बताते हैं शाहरुख़ ने क्या कहा!
4 Din aur phir aapse aamne saamne mulaqat hogi! Till then 4 baatein ho jayein. About #Jawan and all things life….let’s do #AskSRK for a bit…The Sunday Session.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 3, 2023
शाहरुख़ खान ने संडे स्पेशल #AskSRK का एक सेशन किया। जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों के अपने चिर-परिचित मजेदार अंदाज में जवाब दिए। लेकिन एक सवाल के जवाब में किंग खान ने अपनी फिल्म जवान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे पढ़कर अब लोग जवान की कहानी का अंदाजा लगाने में जुट गए हैं।
Just don’t miss the beginning please. Be on time…#Jawan https://t.co/UcntjcGGTu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 3, 2023
दरअसल, #AskSRK के दौरान एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि- ‘फिल्म जवान से क्या सीख ली जा सकती है? सिडनी में रहकर मैं ये फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख रहा हूं!’ जिसके जवाब में शाहरुख ने कहा- ‘फिल्म इस बात पर विचार करती है कि हम लोग कैसे बदलाव ला सकते हैं जो हम अपने आसपास चाहते हैं। महिलाओं को सशक्त बनाएं और अधिकार के लिए लड़ें।’
The movie reflects upon how we as people can make a change that we want around us. Empower women and fight for the right. #Jawan https://t.co/MTJ7W8wAIY
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 3, 2023
शाहरुख खान के इस जवाब के बाद अब लोगों का मानना है कि फिल्म ‘जवान’ एक नारी प्रधान फिल्म हो सकती है, जिसमें शाहरुख खान औरतों के वाजिब हक़ के लिए बड़े-बड़ों से लड़ते हुए नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही यूजर्स कयास लगा रहा हैं कि ट्वीट में शाहरुख जिस बदलाव की बात कर रहे हैं, फिल्म में भी शायद वो अपनी नारी सेना के साथ मिलकर वही बदलाव लाने की जद्दोजहद करते हुए दिखाई दें!
Of Justice & A Jawan.
Of Women & their Vengeance.
Of a Mother & A Son.
And of course, a lot of Fun!!!
Ready Ahhh!!!#JawanTrailer out now! #Jawan releasing worldwide on 7th September, 2023 in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/WwU95DJcK2— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 31, 2023
बहरहाल, अब फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख और उनकी गैंग की कहानी क्या है, ये तो 7 सितंबर को फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी। बता दें कि ‘जवान’ में किंग खान के ऑपोज़िट नयनतारा नजर आएंगी। वहीं फिल्म में विजय सेतुपति, एजाज खान, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म को साउथ इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक एटली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले बनाई गई है।