newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rihanna With Paparazzi: एयरपोर्ट पर रिहाना ने पैपराजी के साथ कर दी ऐसी हरकत देखकर हो जाएंगे हैरान

Rihanna With Paparazzi: प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन इंटरनेशनल पॉप म्यूजिक सेंसेशन रिहाना का परफॉरमेंस देखने को मिला। ये पहला मौका था जब इंटरनेशनल म्यूजिक डीवा रिहाना ने इंडिया में परफॉर्म किया था। अपनी परफॉरमेंस के बाद रिहाना अपनी पूरी टीम के साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं। एयरपोर्ट पर रिहाना को पैपराजी ने घेर लिया, जहां रिहाना ने पैपराजी के साथ कर दी ऐसी हरकत की जानकर आपको भी होगी हैरानी।

नई दिल्ली। गुजरात के जामनगर में इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किया गया। 1 से 3 मार्च तक चलने वाले इस बिग फैट अंबानी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए देश-विदेश की कई दिग्गज हस्तियां जामनगर पहुंची हैं। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन इंटरनेशनल पॉप म्यूजिक सेंसेशन रिहाना का परफॉरमेंस देखने को मिला। ये पहला मौका था जब इंटरनेशनल म्यूजिक डीवा रिहाना ने इंडिया में परफॉर्म किया था। अपनी परफॉरमेंस के बाद रिहाना अपनी पूरी टीम के साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं। एयरपोर्ट पर रिहाना को पैपराजी ने घेर लिया, जहां रिहाना ने पैपराजी के साथ कर दी ऐसी हरकत की जानकर आपको भी होगी हैरानी। चलिए बताते हैं पूरा माजरा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


दरअसल, हुआ यूं कि रिहाना जब जामनगर से अपने देश वापस जाने को निकली तो एयरपोर्ट पर उन्हें पैपराजी ने घेर लिया। जहां रिहाना ने अपनी विनम्रता का परिचय देते हुए एयरपोर्ट पर मौजूद सभी पैपराजी के साथ फोटो क्लिक करवाया। रिहाना ने न सिर्फ फोटो सेशन करवाया बल्कि पैपराजी के लोगों को अपने बगल में बुलाकर-बुलाकर उनके साथ एक से बढ़ कर एक पोजेज भी दिए। पैपराजी के साथ रिहाना की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। कई वीडियोज में रिहाना खुद फोटो खिंचवाने को इच्छुक पैपराजी को इशारों से बुलाती नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

रिहाना के इस व्यवहार की अब पूरे सोशल मीडिया पर वाहवाही हो रही है। नेटिजन्स रिहाना को जमीन से जुड़ी हुई दयालु व्यक्ति की संज्ञा देते हुए नजर आ रहे हैं।