नई दिल्ली। गुजरात के जामनगर में इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किया गया। 1 से 3 मार्च तक चलने वाले इस बिग फैट अंबानी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए देश-विदेश की कई दिग्गज हस्तियां जामनगर पहुंची हैं। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन इंटरनेशनल पॉप म्यूजिक सेंसेशन रिहाना का परफॉरमेंस देखने को मिला। ये पहला मौका था जब इंटरनेशनल म्यूजिक डीवा रिहाना ने इंडिया में परफॉर्म किया था। अपनी परफॉरमेंस के बाद रिहाना अपनी पूरी टीम के साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं। एयरपोर्ट पर रिहाना को पैपराजी ने घेर लिया, जहां रिहाना ने पैपराजी के साथ कर दी ऐसी हरकत की जानकर आपको भी होगी हैरानी। चलिए बताते हैं पूरा माजरा।
View this post on Instagram
दरअसल, हुआ यूं कि रिहाना जब जामनगर से अपने देश वापस जाने को निकली तो एयरपोर्ट पर उन्हें पैपराजी ने घेर लिया। जहां रिहाना ने अपनी विनम्रता का परिचय देते हुए एयरपोर्ट पर मौजूद सभी पैपराजी के साथ फोटो क्लिक करवाया। रिहाना ने न सिर्फ फोटो सेशन करवाया बल्कि पैपराजी के लोगों को अपने बगल में बुलाकर-बुलाकर उनके साथ एक से बढ़ कर एक पोजेज भी दिए। पैपराजी के साथ रिहाना की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। कई वीडियोज में रिहाना खुद फोटो खिंचवाने को इच्छुक पैपराजी को इशारों से बुलाती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
They love Rihanna down in India 🥹 pic.twitter.com/9HwF9xxnJB
— ᴹᴵᴹᴵ’ˢ ☈ᴱᴵᴳᴺ ᵂᴼᴺᵀ ᴸᴱ☥ ᵁᴾ (@TheMimiReign) March 2, 2024
I love her energy ngl…she looks genuinely happy ❤️❤️
(Rihanna is in India to perform at a wedding) pic.twitter.com/iox6Js3aDt— Ranveer (@ranveer2252) March 2, 2024
Rihanna at the airport leaving India pic.twitter.com/TKlKZiJ9gG
— Ronny Erickson (@RonnyErickson) March 2, 2024
रिहाना के इस व्यवहार की अब पूरे सोशल मीडिया पर वाहवाही हो रही है। नेटिजन्स रिहाना को जमीन से जुड़ी हुई दयालु व्यक्ति की संज्ञा देते हुए नजर आ रहे हैं।