newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tv Serials Update 7 Dec 2022: अक्षरा की भरेगी सूनी गोद तो बेगुनाह साबित होगा ऋषभ

Tv Serials Update 7 Dec 2022: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मनीष अक्षरा को लेकर परेशान है। वो दोनों बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित है कि भगवान ने एक की झोली भर दी और दूसरी की खाली छोड़ दी।

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा बताती है कि वो कभी मां नहीं बन सकती। ये सच्चाई जानकर सभी हिल जाते हैं। आज के एपिसोड में पता चलेगा कि आरोही मां नहीं बनने वाली है। वहीं कुंडली भाग्य में आपने देखा प्रीता वकील के साथ कोर्ट पहुंचती है। कोर्ट में ऋषभ के केस की सुनवाई होती है जहां राखी अर्जुन को समझाने की कोशिश करती है। आज के एपिसोड में अंजलि ऋषभ पर इल्जाम लगाने वाली है।

abhimanyu

अक्षरा होगी प्रेग्नेंट

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मनीष अक्षरा को लेकर परेशान है। वो दोनों बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित है कि भगवान ने एक की झोली भर दी और दूसरी की खाली छोड़ दी। वहीं आरोही बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड है और वो बेबी रूम को लेकर तैयारी करती है लेकिन नील उसे समझाता है कि घर का माहौल थोड़ा ठीक नहीं है लेकिन अक्षरा आरोही की खुशी में खुश होने के लिए बच्चों के रूम के कुछ कलर दिखाती है लेकिन आरोही उसे रिजेक्ट कर देती है। जिसके बाद अक्षरा रिकॉर्डिंग के लिए निकल जाती है। उधर आरोही को पता चलता है कि वो मां नहीं बनने वाली है, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आती है और वो इस बात को नील से भी छिपाती है। वहीं अक्षरा गाना रिकॉर्ड नहीं कर पा रही है और वो घबराकर भाग जाती है। जहां  डॉक्टर उसे बताती है कि वो प्रेग्नेंट हैं।

anjali

अंजलि का सच आएगा सामने

वहीं कुंडली भाग्य में अंजलि जज के सामने अपनी झूठी कहानी बनाती है और ऋषभ पर घिनौने इल्जाम लगाती है। अंजलि का वकील एक सीसीटीवी भी दिखाता है जिसमें ऋषभ के कपड़ों के बटन खुले होते हैं। वकील सीसीटीवी के आधार पर ऋषभ को घेरने की कोशिश करता है। जहां ऋषभ कहता है कि ये झूठ बोल रही है। उसने कभी ऐसा किसी के लिए भी सोचा नहीं है। जिसके बाद जज भी मानता है कि ऋषभ ने अंजलि के साथ गलत किया है लेकिन तभी अर्जुन की एंट्री होती और वो कहता है कि ऋषभ बेगुनाह है। वो सबके सामने कहता है कि अंजलि झूठ बोल रही है। अर्जुन सारा इल्जाम अपने ऊपर ले लेता है और कहता है कि अंजलि ने ये सब उसके कहने पर कहा था। ऋषभ बेगुनाह साबित हो जाता है। जिसके बाद अंजलि अर्जुन से लड़ती है कि ऐसा क्यों किया। अर्जुन कहता है कि उसे सब कुछ पता है लेकिन तुमने ऐसा क्यों किया।