newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ritesh Pandey New Viral Song: भोजपुरी की हिट जोड़ी रितेश पांडे और शिल्पी राज का नया गाना ‘गोदनवा आरा में गोदईह हो’ रिलीज, ठंडी में दिला देगा गर्मी का एहसास

Ritesh Pandey and Shilpi Raj New Bhojpuri Song : ‘गोदनवा आरा में गोदईह हो’ गाने को ‘रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। रानी की केमिस्ट्री रितेश पांडे के साथ इस लाजवाब गाने में बहुत ही ज्यादा आकर्षक लग रही है। दोनों ही कलाकार वेस्टर्न कपड़ो में गजब के लग रहे हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी के फेमस एक्टर व सिंगर रितेश पांडे और अपनी आवाज का जादू पूरे देश में बिखेरने वाली गायिका शिल्पी राज का नया गाना मनोरंजन के बाजार में आ चुका है। दोनों की जोड़ी हमेशा से भोजपुरी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रही है। वहीं इनके नए गाने ‘गोदनवा आरा में गोदईह हो’ ने रिलीज के साथ मानों कसम खाली हो की भैया वायरल होकर रहेंगे। यकिन मानिए अगर आपने ये गाना सुन लिया तो इस कड़कड़ाती ठंड में आपके शरीर के घोड़े खुल जाएंगे। अब बात करे इस वायरल सॉन्ग ‘गोदनवा आरा में गोदईह हो’ की तो इसे ‘रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

‘गोदनवा आरा में गोदईह हो’ गाने में रितेश पांडे के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में हुस्न की मल्लिका कही जाने वाली, जिनके ठुमकों पर आधा यूपी-बिहार कायल है, जीहां हम बात कर रहे हैं रानी की। रानी की केमिस्ट्री रितेश पांडे के साथ इस लाजवाब गाने में बहुत ही ज्यादा आकर्षक लग रही है। दोनों ही कलाकार वेस्टर्न कपड़ों में गजब के लग रहे हैं। वहीं इस गाने के ‘गोदनवा आरा में गोदईह हो’ की बात करें तो इसमें रितेश पांडे कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘भले घुमिया ये गोरी जिला सारा, गोदनवा आरा में गोदईह हो’। अगर लाइन को आपको समझाएं तो कुछ इस प्रकार है, रितेश पांडे कहते हैं कि आप भले ही सभी जिले घुमों मगर टैटू (गोदनवा) आरा में ही बनवाना। खैर इस गाने ने आते ही चारों ओर तहलका मचा दिया हुआ, अब ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ घंटो में ही इसको हजारों लोग देख चुके हैं।

वहीं इस गाने को लेकर रितेश पांडे ने कहा है कि, ‘भोजपुरी संगीत जगत में यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। गाने में मस्ती है रोमांस है और डांस भी है। यह गाना पूरी तरह से म्यूजिकल हिट के सभी कंपोनेंट से बना है। इसलिए हमें उम्मीद है कि यह दर्शकों को खूब पसंद आएगा।’ वहीं इस बेहतरीन गाने के बोल अभिषेक भोजपुरिया ने लिखे हैं और म्यूजिक संगम सिंह ने दिया है। तो अगर आपने इस गाने मिस किया है तो सच मानिए बहुत कुछ मिस किया है।