नई दिल्ली। टीवी जगत से एक बुरी खबर आ रही है। अनुपमा में काम कर रहे टीवी के नायाब एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान है और श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं। ऋतुराज सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे और अपना इलाज करा रहे थे, हालांकि किसी को ये नहीं पता था कि एक्टर यू अचानक दुनिया को अलविदा कह देगें। फिलहाल ऋतुराज अनुपमा सीरियल में रेस्त्रां के मालिक यशपाल का रोल प्ले कर रहे थे।
View this post on Instagram
फिल्मों से की करियर की शुरुआत
शो में काफी समय तक ऋतुराज सिंह को देखा गया लेकिन खराब तबीयत के चलते उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया ,जिसके बाद शो में वकार शेख को लाया गया, जो अब तक शो में हैं। अनुपमा के अलावा एक्टर दीया और बाती, ‘शपथ’, ज्योति, अदालत’ ,हिटलर दीदी’,वॉरियर हाई और आहट जैसे शोज में काम कर चुके थे।
View this post on Instagram
कौन थे ऋतुराज सिंह
बता दें कि एक्टर का जन्म और स्कूली दिल्ली से ही हुई थी।साल 1993 में वो मुंबई आए और अपने करियर की शुरुआत की। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की लेकिन भी टीवी के कई बड़े शोज में काम किया। फिल्मों की बात करें तो एक्टर ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया, यारियां 2 जैसी फिल्में में काम किया। बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने भी एक्टर की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा- एक महान एक्टर को खो दिया।
View this post on Instagram
अनुपमा के दो एक्टर्स की हो चुकी है मौत
बता दें कि ऋतुराज सिंह पेनक्रियाज से जुड़ी समस्या से पीड़ित थे और उसी का इलाज करा रहे थे। एक्टर कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती भी रहे थे और डिस्चार्ज भी हो गए थे लेकिन किसी को नहीं पता था कि एक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो जाएगी। ऋतुराज से पहले अनुपमा में काम कर एक्टर नितेश पांडे का निधन भी दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। एक्टर शो में अनुज को दोस्त का किरदार निभा रहे थे..।