newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rituraj Singh Died: अनुपमा पर टूटा दुखों का पहाड़, शो के बेहतरीन एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन

Rituraj Singh Died: बता दें कि ऋतुराज सिंह पेनक्रियाज से जुड़ी समस्या से पीड़ित थे और उसी का इलाज करा रहे थे। एक्टर कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती भी रहे थे और डिस्चार्ज भी हो गए थे लेकिन किसी को नहीं पता था कि एक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो जाएगी।

नई दिल्ली। टीवी जगत से एक बुरी खबर आ रही है। अनुपमा में काम कर रहे टीवी के नायाब एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान है और श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं। ऋतुराज सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे और अपना इलाज करा रहे थे, हालांकि किसी को ये नहीं पता था कि एक्टर यू अचानक दुनिया को अलविदा कह देगें। फिलहाल ऋतुराज अनुपमा सीरियल में रेस्त्रां के मालिक यशपाल का रोल प्ले कर रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


फिल्मों से की करियर की शुरुआत

शो में काफी समय तक ऋतुराज सिंह को देखा गया लेकिन खराब तबीयत के चलते उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया ,जिसके बाद शो में वकार शेख को लाया गया, जो अब तक शो में हैं। अनुपमा के अलावा एक्टर दीया और बाती, ‘शपथ’, ज्योति, अदालत’ ,हिटलर दीदी’,वॉरियर हाई और आहट जैसे शोज में काम कर चुके थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RITURAJ K SINGH (@riturajksingh)

कौन थे ऋतुराज सिंह 

बता दें कि एक्टर का जन्म और स्कूली दिल्ली से ही हुई थी।साल 1993 में वो मुंबई आए और अपने करियर की शुरुआत की। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की लेकिन भी टीवी के कई बड़े शोज में काम किया। फिल्मों की बात करें तो एक्टर ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया,  यारियां 2 जैसी फिल्में में काम किया।  बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने भी एक्टर की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा- एक महान एक्टर को खो दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RITURAJ K SINGH (@riturajksingh)


अनुपमा के दो एक्टर्स की हो चुकी है मौत

बता दें कि ऋतुराज सिंह पेनक्रियाज से जुड़ी समस्या से पीड़ित थे और उसी का इलाज करा रहे थे। एक्टर कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती भी रहे थे और डिस्चार्ज भी हो गए थे लेकिन किसी को नहीं पता था कि एक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो जाएगी। ऋतुराज से पहले अनुपमा में काम कर एक्टर नितेश पांडे का निधन भी दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। एक्टर शो में अनुज को दोस्त का किरदार निभा रहे थे..।