
नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 अपने फाइनल से बस तीन दिन दूर है। 14 अगस्त सोमवार के दिन ओटीटी सीजन 2 को अपना विनर मिल जाएगा और शो खत्म हो जाएगा। जिया शंकर के शो से बाहर होने के बाद मनीषा, अभिषेक, एल्विश, बेबिका और पूजा भट्ट के रूप में बिग बॉस को अपने टॉप- 5 मिल चुके हैं। इन पांचों प्रतिभागियों में से कोई एक बनेगा बिग बॉस के ताज का हकदार, लेकिन उससे पहले आज बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में एक खास मेहमान आती है। जो अपने साथ बहुत सारे फन और मस्ती भी लेकर आती है। तो चलिए आपको बताते हैं बिग बॉस के घर का सारा हंगामा और मस्ती विस्तार से…
View this post on Instagram
अभिषेक और एल्विश के बीच विनर को लेकर बहस
बिग बॉस का दिन शुरू होते ही सबसे पहले अभिषेक मनीषा की नक़ल करते दिखाई देते हैं। इसके बाद घर में आरजे मैहवश की एंट्री होती है। वो आते ही घरवालों से एक प्रैंक करती हैं। वो कहती हैं कि एल्विश घर से एलिमिनेट हो रहे हैं। इसपर सभी घरवाले हंसने लग जाते हैं। वहीं अभिषेक और एल्विश के बीच एक बार फिर विनर को लेकर बहस हो जाती है। अभिषेक एल्विश से दुबारा कहते हैं कि उन्हें एल्विश की जर्नी बाकियों के मुकाबले कमजोर मालूम पड़ती है। दोनों के बीच से इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है कि शो कौन जीतेगा और किसे जीतना चाहिए।
The Wild Card debate continues! Elvish thinks impact is more important than days, but Abhishek doesn’t seem to budge. Whose side are you on? 😯
Watch #BiggBossOTT2 streaming free at 9 pm everyday, only on #JioCinema#BBOTT2 #BBOTT2onJioCinema @beingsalmankhan pic.twitter.com/THwAWmUCPf
— JioCinema (@JioCinema) August 11, 2023
आरजे मैहवश ने बताए टॉप तीन
आरजे मैहवश सभी टॉप- 5 कन्टेस्टेंस से एक-एक नाम बताने को कहती हैं, जो उन्हें विनर बनने के लायक लगता है। इसमें एल्विश अभिषेक का नाम लेते हैं और कहते हैं- अभिषेक ट्रॉफी के हकदार हैं और वह भाईचारे में दृढ़ता से विश्वास रखते हैं। तो वहीं अभिषेक कहते हैं कि वो एल्विश को विनर बनाना चाहते हैं लेकिन जर्नी के हिसाब से देखें तो मनीषा ज्यादा स्ट्रॉन्ग रही है। तो वहीं पूजा और बेबिका बात करते हैं कि अगर अभिषेक जीता तो एल्विश बहुत खुश होगा।
Style mein rehne ka!😎
Finalists ka badhega style quotient jab unhe milega ye khaas tohfa!🤩🎁
Watch #BBOTT2 24 hours live feed on #JioCinema for free!https://t.co/Nfmj7B7MFL#BBOTT2 #BBOTT2onJioCinema #BiggBossOTT2 pic.twitter.com/UtkSkzetfQ
— JioCinema (@JioCinema) August 11, 2023
टास्क जीते अभिषेक और एल्विश
अंत में बिग बॉस सबको एक टास्क देते हैं। जिसमे एल्विश और अभिषेक को एक ग्रुप में डाला जाता है और बेबिका-मनीषा एक टीम में हैं। दोनों को जिंगल्स बनाने का टास्क दिया जाता है। इस टास्क में अभिषेक और एल्विश बाजी मार लेते हैं।