newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rocket Boys Season 2 Teaser: देखें राकेट बॉयज़ सीजन 2 का टीज़र, वैज्ञानिकों के हौसले और देशप्रेम देखकर दंग रह जाएंगे आप

Rocket Boys Season 2 Teaser: आप भी राकेट बॉयज़ के सेकंड सीजन के ट्रेलर को देख सकते हो। हालांकि अभी पूरा ट्रेलर रिलीज़ नहीं किया गया है और अभी एक टीज़र ही रिलीज़ किया गया है और बताया गया है कि राकेट बॉयज़ 2 इस मार्च में रिलीज़ होने वाला है।

नई दिल्ली। राकेट बॉयज का सेकंड सीजन आने के लिए तैयार हो गया है। इसके पहले सीजन को दर्शकों की तरफ से काफी तारीफ मिली थी और दर्शकों ने राकेट बॉयज के पहले सीजन को काफी पसंद किया था। रॉकेट बॉयज़ हमारे साइंटिस्ट होमी भाभा और और विक्रम साराभाई की जिंदगी पर आधारित कहानी है। ये दो ऐसी शख्शियत हैं जिन पर आज भी पूरा देश गर्व करता है और जब इसके पहले सीजन को रिलीज़ किया गया था तब भी चारों तरफ से इसे प्रेम मिला था। आप भी राकेट बॉयज़ के सेकंड सीजन के ट्रेलर को देख सकते हो। हालांकि अभी पूरा ट्रेलर रिलीज़ नहीं किया गया है और अभी एक टीज़र ही रिलीज़ किया गया है और बताया गया है कि राकेट बॉयज़ 2 इस मार्च में रिलीज़ होने वाला है।

रॉकेट बॉयज़ सीरीज हमारे उन वैज्ञानिकों की कहानी कहता है जिनका इस देश के लिए योगदान बहुत बड़ा है। इस सीरीज में आपको जिम सर्भ और इश्वाक सिंह किरदारों की भूमिका में दिखते हैं। जहां जिम सर्भ होमी भाभा की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं ईश्वाक सिंह इस सीरीज में आपको विक्रम साराभाई के किरदार में दिखते हैं। इस सीरीज का पहला सीजन जहां ज्यादातर उनकी जिंदगी पर केंद्रित था वहीं दूसरा सीजन उससे कहीं अलग है।

दूसरा सीजन ये दिखाने की कोशिश करता है कि कैसे भारत आगे बढ़ने और देश की प्रगति के लिए हर सम्भव प्रयास करना चाहता है। वो अपने देश की सुरक्षा और खुद को अन्य देशों के मुकाबले बराबरी में खड़े होने की कोशिश करता है। जिसके लिए परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बनना था लेकिन परमाणु सपंन्न राष्ट्र बनने के लिए उसे बहुत सी मुश्किलों का सामना करना था और अपने देश के लिए कोई वैज्ञानिक किस हद तक जाता है ये सीरीज वही दिखाने का प्रयास करती है।

छोटे से टीज़र में आपको इंदिरा गांधी भी देखने को मिलती हैं और ये भी चर्चा सुनने को मिलती है कि कैसे भारत पूरी इच्छा से खुद को परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बनाना चाहता है लेकिन वो ये भी जानता है कि उसके ऊपर उसके दुश्मन और उसकी बराबरी के लोग आंख लगाए बैठे हैं। इस बीच इस टीज़र में हमारे वैज्ञानिक एपीजी अब्दुल कलाम की आवाज़ भी सुनाई देती है। टीज़र में ज्यादा कुछ तो दिखाया नहीं गया है लेकिन आप इतना तो समझ ही सकते हैं कि सीजन 1 की तरह ही सीजन 2 के भी प्रसिद्ध होने की संभावना बढ़ जाती है। फ़िलहाल इसे मार्च में सोनी लिव पर रिलीज़ किया जाएगा लेकिन अभी तक इसकी कोई निश्चित डेट की घोषणा नहीं हुई है।