
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों TRP की लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज है। अब इस सीरियल से जुड़ी एक लेटेस्ट रिपोर्ट निकलकर सामने आ रही है जिसके मुताबिक शो में जल्द ही रोहित के किरदार की वापसी होने वाली है। जी हां, अब ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही दर्शक रोहित को देखेंगे। लेकिन आपको बता दें कि इस बार आप शो में रोहित के किरदार शिवम खजुरिया को नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री के इस लोकप्रिय चेहरे को देखेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन होगा ये रिश्ता में रोहित के किरदार का नया चेहरा?
View this post on Instagram
ये एक्टर निभाएंगे रोहित का किरदार:
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलता है में अरमान के भाई रोहित का किरदार एक्टर शिवम खजुरिया निभाते हुए नजर आ रहे थे। शो में रोहित की शादी रूही से कराई गई थी लेकिन बाद में जब रोहित को पता चला था कि रूही अरमान से प्यार करती है तो उसने घर छोड़ दिया था। बाद में रोहित का एक्सीडेंट दिखाया गया था लेकिन रोहित की लाश नहीं मिली थी। ऐसे में अब एक बार फिर सीरियल में इस किरदार की वापसी होने वाली है।
View this post on Instagram
लेकिन इस बार शो में रोहित के रूप में शिवम खजुरिया नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर रोमित राज नजर आएंगे। जी हां, रोमित राज ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित के किरदार में नजर आने वाले हैं। रोमित सीरियल में रूही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गर्विता साधवानी के ऑपोज़िट नजर आएंगे। बता दें कि इससे पहले गर्विता और रोमित सीरियल बातें कुछ अनकही सी में एक साथ काम कर चुके हैं।
View this post on Instagram
वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो फ़िलहाल दादीसा को माइल्ड हार्ट अटैक आया है। हालांकि अब दादीसा ठीक हैं। लेकिन उन्होंने कहा है कि या तो घर में अभीरा रहेगी या दादीसा… ऐसे में अभीरा ने फैसला लिया है कि वो अकेले आउटहाउस में रहेगी। अभीरा अरमान से कहती है कि जबतक दादीसा नहीं मान जाती तबतक वो और अरमान शादी नहीं करेंगे। ऐसे में अब रोहित की एंट्री से सीरियल की कहानी क्या नया मोड़ लेगी देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है।
View this post on Instagram