
नई दिल्ली। बिग बॉस का शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। शो का फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है। अब शो के फिनाले को सिर्फ 2 दिन बचे है, इस शो में 5 कंटेस्टेंट बच गए हैं शो के फिनाले से पहले बिग बॉस ने पांचों कंटेस्टेंट की जर्नी को दिखाया जिसमें कल प्रियंका और शालीन भनोट की जर्नी को दिखाया गया था। वहीं आज शिव ठाकरे एमसी स्टैन और अर्चना गौतम की जर्नी के बारे में बताया जाएगा। ऐसे में फैंस इनकी जर्नी वीडियो को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है वहीं दूसरी तरफ घरवालों के ऊपर एक खतरा और मंडराने वाला है और वह खतरा रोहित शेट्टी है।
#BiggBoss16 Tomorrow Episode Promo – Shiv, Stan and Archana Journey Videopic.twitter.com/E5v7n9EUOU
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) February 9, 2023
रोहित शेट्टी ने घर में ली एंट्री
दरअसल, शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, उसमें रोहित शर्मा की एंट्री दिखाई गई है रोहित शर्मा आते ही कहते है हाय वो कहते है ना कि बेटर लेट नेवर, उसके बाद रोहित को कहते हुए सुना गया कि जिस तरह का अंधेरा इस कैमरा गली में है ना उसी तरह इन कंटेस्टेंट के आंखों में भी अंधेरा छाने वाला है। जब मैं और आप मिल कर इन्हें खतरों का सामना करवाएंगे। वहीं इसके बाद बिग बॉस घर वालों के सामने अनाउंसमेंट करते है कि घर पर बहुत बड़ा खतरा आ गया है इसलिए आप लोग फॉरन गार्डन एरिया में खड़े होने आ जाए।
#BiggBoss16 : BiggBoss gives the best surprise to the top five finalists of the show – #MCStan, #ShivThakre, #PriyankaChaharChoudhary, and #ArchanaGautam ; the housemates break down at the end pic.twitter.com/URo2D5KQPp
— M͏r͏. ????? (@realMrRahul) February 10, 2023
घरवाले हुए शॉक्ड
वहीं ये सुन के घर वाले भी घबरा जाते है और गार्डन एरिया में आकर खड़े हो जाते है। इसके बाद सारे घर वाले रोहित शेट्टी को देख कर काफी खुश होते है लेकिन रोहित की दमदार एंट्री देखकर घबरा भी जाते है। क्योंकि रोहित कांच को तोड़ते हुए घर में एंट्री करते है ये देख के घरवाले घबरा जाते है, अब इस वीडियो को देख फैंस भी इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रही है। अब फैंस का कहना है कि शायद रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी के लिए कंटेस्टेंट को चुनने आए है। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि रोहित शेट्टी आए हैं तो वह किसको शो के लिए चुनेंगे।