newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 30 March Written Update: गंगौर के मौके पर रोहित की हो जाएगी मौत, रूही पर लगा घिनौना इल्जाम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 30 March Written Update: आज फुफासा की हरकत अरमान और अभीरा पर भारी पड़ने वाली है, जब रूही पर घिनौने इल्जाम लगाए जाएंगे। इसके अलावा आज घरवाले भी लेंगे एक जरुरी फैसला, तो चलिए जानते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का हाल…

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों आजकल जबरदस्त उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। सीरियल में अब सबको ये पता चल चुका है कि रूही अरमान और अभीरा के बच्चे की सेरोगेट की है। लेकिन आज फुफासा की हरकत अरमान और अभीरा पर भारी पड़ने वाली है, जब रूही पर घिनौने इल्जाम लगाए जाएंगे। इसके अलावा आज घरवाले भी लेंगे एक जरुरी फैसला, तो चलिए जानते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का हाल…

रूही पर लगे घिनौने इल्जाम:

ये रिश्ता… के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रोहित फुफासा को उलटे जवाब देता है जिससे चिढ़कर फुफासा रूही की प्रेग्नेंसी की खबर को मिर्च मसाला लगाकर मीडिया में लीक कर देते हैं। इसके बाद पड़ोस की औरतें पोद्दार हाउस आती हैं और कावेरी को बताती हैं कि इस साल महिला समिति ने पोद्दार परिवार के साथ गणगौर ना मनाने का फैसला किया है, क्यूंकि रूही अरमान के बच्चे की मां बनने वाली है और रूही को खूब खरी-खोटी सुनाती हैं।

इतने में अभीरा आती है और इन औरतों का मुंह बंद कराती है। अभीरा कहती है कि वो अपने बच्चे को अपनी कोख में कैरी नहीं कर सकती इसलिए रूही बस उनकी मदद कर रही है और मेडिकल साइंस इतना आगे बढ़ चुका है लेकिन आपकी सोच आज भी इतनी दकियानूसी है। अभीरा की बातें सुनकर विद्या समेत बाकी घरवालों को भी अभीरा के दर्द का एहसास होता है और दादीसा को छोड़कर सभी सेरोगेसी के इस फैसले में रूही और अभीरा को सपोर्ट करते हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आपको काफी इमोशनल सेगमेंट देखने मिलने वाला है क्योंकि शो में जल्द ही रोहित के कैरेक्टर की मौत हो जाएगी। जी हां, गणगौर के सेलिब्रेशन के दौरान एक हादसे में रोहित की मौत हो जाएगी। कहा ये भी जा रहा है कि इस हादसे में शिवानी की जान भी चली जाएगी। इसके बाद अरमान, अभीरा और रूही के बीच एक बार फिर से लव ट्रायंगल देखने को मिल सकता है।