newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 Nov Written Update: रूही जाएगी कॉमा में तो अपने बच्चे को अरमान और अभीरा को सौंप देगा रोहित

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 Nov Written Update: अब आज सीरियल में अभीरा और रूही की डिलीवरी हो जाएगी लेकिन एक ही बच्चा बच पाएगा। अब आज अरमान को एक बुरी खबर मिलने वाली है तो वहीं रोहित अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी कुर्बानी देने वाला है। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!!

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में रूही और अभीरा दोनों ही हॉस्पिटल में एडमिट हैं और दोनों की हालत गंभीर है। अब आज सीरियल में अभीरा और रूही की डिलीवरी हो जाएगी लेकिन एक ही बच्चा बच पाएगा। अब आज अरमान को एक बुरी खबर मिलने वाली है तो वहीं रोहित अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी कुर्बानी देने वाला है। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!!

नहीं बचा अभीरा का बच्चा:

ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है हॉस्पिटल से जहां रूही और अभीरा दोनों की डिलीवरी हो रही है। रूही और अभीरा दोनों की हालत क्रिटिकल है। डॉक्टर दोनों माओं या बच्चों दोनों में से किसी एक को ही बचा सकते हैं। ऐसे में अरमान और रोहित कंसेंट फॉर्म साइन करते हैं। उधर पोद्दार परिवार में भी टेंशन का माहौल है।

अब आज रूही और अभीरा दोनों की डिलीवरी हो जाती है। रूही ने बेटे को जन्म दिया है जबकि डॉक्टर अरमान और अभीरा के बच्चे को नहीं बचा पाते हैं। अभीरा का बच्चा डिलीवरी से पहले पेट में ही मर चुका होता है। अब ये खबर सुनते ही अरमान पूरी तरह टूट जाता है। रोहित उसे संभालता है जबकि अभीरा अब तक बेहोश है।

रोहित की कुर्बानी:

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि होश में आते ही अभीरा अरमान से अपने बच्चे का पूछेगी और अरमान के कुछ जवाब न देने पर वो बौखला जाएगी कि इतने में रोहित अपने बच्चे को लेकर आएगा और अभीरा से कहेगा ये रहा आपका बेबी। अरमान रोहित से पूछेगा वो ये क्यों कर रहा है तो रोहित जवाब देगा कि इस बच्चे की भाभी और आपसे अच्छी परवरिश और कोई नहीं कर सकता। मैं इसे अकेले नहीं संभाल पाऊंगा। दरसअल, प्लॉट ट्विस्ट ये है कि रूही कॉमा में चली जाएगी जिसके बाद अभीरा की हालत को देखते हुए रोहित ये मुश्किल फैसला लेगा।