newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Roohi Box Office Collection : ‘रूही’ ने ओपनिंग डे पर किया 3.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन

Roohi Box Office Collection : बहुचर्चित हॉरर कॉमेडी ‘रूही’ (Roohi) ने पहले दिन 3.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को गुरुवार को महाशिवरात्रि के त्यौहार पर रिलीज किया गया था।

मुंबई। बहुचर्चित हॉरर कॉमेडी ‘रूही’ (Roohi) ने पहले दिन 3.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को गुरुवार को महाशिवरात्रि के त्यौहार पर रिलीज किया गया था। फिल्म में राजकुमार राव, वरुण शर्मा और जान्हवी कपूर ने अभिनय किया है। इसके निर्देशक हार्दिक मेहता हैं। कोरोना महामारी के कारण तालाबंदी के बाद रिलीज होने वाली यह बड़ी फिल्मों से एक है।

roohi

जियो स्टूडियो की एसएफओ प्रियंका चौधरी ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि पूरे भारत में दर्शक इतने प्यार और सकारात्मकता के साथ जवाब दे रहे हैं। यह फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है। जीयो स्टूडियो चेंजमेकर बनकर गौरवांवित महसूस कर रहा है।

दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्मित हॉरर कॉमेडी ‘रूही’ को हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया है। वहीं, बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार दिनेश विजान ‘बदलापुर’, ‘बाला’ और ‘स्त्री’ सहित कई फिल्मों का निर्माण किया है।