नई दिल्ली। इन दिनों साउथ एक्टर राम चरण, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली सातवें आसमान पर नजर आ रहे हैं। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म आरआरआर की आंधी रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। केवल भारत में ही नहीं बल्कि, विदेशों में ही आरआरआर का जलवा जारी है। फिल्म वर्ल्ड वाइल्ड 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने में कामयाब रही हैं। अभी भी फिल्म सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही हैं। आरआरआर की सफलता से फिल्म से जुड़े सभी स्टार्स काफी खुश हैं। रिलीज के 15वें दिन भी RRR बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए-नए रेकॉर्ड बना रही है। हिंदी वर्जन से ये फिल्म 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। 450 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने बताया एक ट्वीट के जरिए बताया कि ”फिल्म आर आर आर की की कमाई 969.24 करोड़ पहुंच गई है और इसी के साथ ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। आर आर आर ने सीक्रेट सुपर स्टार जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक 966.86 करोड़ की कमाई की थी, को भी पछाड़ दिया है।”
969.06 करोड़ की कमाई करने वाली सल्मान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान भी खिसक कर तीसरे पायदान पर आ गई है। बता दें, एस एस राजामौली की ये फिल्म देश भर की पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था। सभी क्षेत्रों में लोगों ने फिल्म को खूब सराहा और प्यार दिया। इस बात का अंदाजा फिल्म की छप्परफाड़ कमाई से लगाया जा सकता है।
#RRR with ₹969.24 cr BEATS #SecretSuperstar[₹966.86 cr] and #BajrangiBhaijaan[₹969.06 cr] lifetime figure to become the 3rd HIGHEST grossing Indian film of all time.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) April 8, 2022
हालांकि, अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि शनिवार और रविवार का दिन फिल्म की कमाई थोड़ी धीमी पड़ सकती है, क्योंकि 13 अप्रैल को थलपति विजय की ‘बीस्टन’, 14 अप्रैल को यश की ‘केजीएफ 2’ और शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में अगर फिल्म को 1000 करोड़ का आंकड़ा छूना है तो उसे बॉक्स ऑफिस पर जलवा बनाए रखना होगा।