newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rubina Dilaik Accident: रूबीना दिलैक की कार का हुआ एक्सीडेंट, पति अभिनव ने शेयर किया हेल्थ अपडेट

Rubina Dilaik Accident: अभिनव ने रूबीना के एक्सीडेंट के बारे में जानकारी देते हुए लिखा ‘हमारे साथ हुआ, आपके साथ हो सकता है। फोन पर बात करते हुए ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले बेवकूफों से सावधान रहें।  रुबीना कार में थी वो ठीक है, उसे मेडिकल के लिए ले जा रही हूं। अधिक जानकारी आपको बाद में देता हूं। अभिनव ने मुम्बई पुलिस को टैग करते हुए लिखा आपसे सख्त कार्यवाही करने का अनुरोध करता हूँ !’

नई दिल्ली। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रूबीना दिलैक के साथ एक हादसा हो गया है। अभिनेत्री का एक्सीडेंट हो गया है। इस बात की जानकारी उनके पति अभिनव शुक्ला ने दिया है। एक्ट्रेस के एक्सीडेंट की खबर फैंस सुनकर काफी हैरान है और वह रूबीना के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे है। दरअसल, कल रूबीना दिलैक कार हादसे का शिकार हुई है जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया है और अब अभिनेत्री खतरें से बाहर है। लेकिन रूबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस घटना के लिए मुम्बई पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा है। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला-

अभिनव ने किया पोस्ट

दरअसल, अभिनव ने रूबीना के एक्सीडेंट के बारे में जानकारी देते हुए लिखा ‘हमारे साथ हुआ, आपके साथ हो सकता है। फोन पर बात करते हुए ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले बेवकूफों से सावधान रहें।  रुबीना कार में थी वो ठीक है, उसे मेडिकल के लिए ले जा रही हूं। अधिक जानकारी आपको बाद में देता हूं। अभिनव ने मुम्बई पुलिस को टैग करते हुए लिखा आपसे सख्त कार्यवाही करने का अनुरोध करता हूँ !’ अभिनव के इस पोस्ट को देखकर रूबीना के फैंस उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।

रूबीना ने भी ट्रैफिक नियन का पालन करने का अनुरोध किया

वहीं अभिनव के इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए रूबीना ने भी लिखा ‘प्रभाव के कारण मेरे सिर और पीठ के निचले हिस्से पर चोट लगी है, इसलिए मैं सदमे की स्थिति में थी, लेकिन हमने मेडिकल परीक्षण किया, सब कुछ ठीक है…। लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है, लेकिन नुकसान हो चुका है! मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि सड़क पर सावधान रहें ?? नियम हमारी अपनी सुरक्षा के लिए हैं!’

मुम्बई पुलिस ने किया रिएक्ट

वहीं आपको बता दें कि मुम्बई पुलिस ने भी अभिनव शुक्ला के पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा घटना की सूचना उस स्थान के नजदीकी पुलिस थाने को दें जहां घटना हुई हो।