
नई दिल्ली। आज कल बॉलीवुड से लेकर टीवी दुनिया तक हर जगह वेडिंग दा सीजन चल रहा है। ऐसे में हर तरफ सिर्फ शादियों की खबर सुनने को मिल रही है। वहीं अगर बात करें तो बिग बॉस 14 की विनर रही रूबीना दिलैक की तो उनके घर में भी शहनाई बजने वाली है। दरअसल, रूबीना की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक की शादी होने वाली है शादी से पहले ज्योतिका की हल्दी सेरेमनी की गई जो कि 8 मार्च को रखी गई। हल्दी के इस प्रोग्राम में रूबीना का पूरा परिवार नजर आ रहा है। हल्दी की फोटोज काफी वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
ज्योतिका दिलैक की हल्दी
रूबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन की हल्दी की रस्मों की तस्वीरों को साझा किया है। इस तस्वीर में पूरा दिलैक परिवार नजर आया। इस फोटोज में ज्योतिका काफी खूबसूरत लगी। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर एक प्यारा सा कैप्शन लिखा। कैप्शन में रूबीना ने लिखा- हल्दी हमेशा के लिए सबसे खुशनुमा होली बन गई ?…के लिए उत्सव शुरू होता है। रूबीना इस तस्वीरों में पीले रंग के सूट में नजर आई। वहीं ज्योतिका की बात करें तो उन्होंने व्हाइट और पिंक कलर का आउटफिट पहना।
View this post on Instagram
यूजर्स ने बरसाए प्यार
रूबीना की इस पोस्ट पर काफी लोग प्यार बरसा रहे है। एक यूजर ने लिखा कि नमस्ते!! मैं आपसे बहुत प्यार है!!! आपने मुझे अपने आप में विश्वास करने की शक्ति दी है, मजबूत राय रखने के लिए, जो कुछ भी मैं दिल में रखता हूं उसे आगे बढ़ाने के लिए, प्यार करने के लिए, अपने आप से रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए, बहुत-बहुत धन्यवाद ??? मुझे पता है कि आप मुझे नहीं , लेकिन या मैं गर्व से कह सकता हूं कि मुझे अपनी प्रेरणा मिल गई है, आप वास्तव में एक मजबूत महिला की एक आदर्श परिभाषा हैं, मैं आपसे प्यार करता हूं ❤❤ और फिर आप सुपरकैलिफ्रैगिलिस्टिसएक्सपेलीयाडोकिस हैं !! वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मैम आप बहुत सुंदर लग रही है।