newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush: ‘आदिपुरुष’ पर नहीं थम रहा बवाल, अब रावण के मांस खिलाने वाले सीन को देखकर भड़के लोग

Adipurush: अब इस फिल्म का विरोध नेपाल भी शुरू हो चुका है। दरअसल, फिल्म में जगह मां सीता को भारत की बेटी कहकर संबोधित  किया गया है , जिसे लेकर नेपालवासियों ने आपत्ति जताई  है। यह इस आपत्ति का ही नतीजा है कि पूरे नेपाल के सिनेमाघरों में फिल्म  के रिलीज पर होने पर रोक लगा दी गई है।

नई दिल्ली। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म में एक या दो नहीं, बल्कि कई ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें लेकर दर्शकों की ओर से आपत्ति जताई जा रही है। फिल्म देख चुके दर्शकों का कहना है कि फिल्म के जरिए पौराणिक तथ्यों से छेड़छाड़ कर धर्म और आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है, जिसकी भत्सर्ना की जानी चाहिए। विशेषतौर फिल्म में दिखाए गए किरदारों द्वारा बोले गए संवाद को लेकर लोगों में आक्रोश है। दर्शकों का कहना है कि किरदारों के मुख से असभ्य संवाद बुलवाए गए हैं, जिनकी पौराणिक कथाओं से बिल्कुल भी समरूपता नहीं है। वहीं, फिल्म पर बैन लगाने की मांग को लेकर हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने गत शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में उन्होंने फिल्म पर रोक लगाने की मांग के अलावा किरदारों द्वारा बोले गए संवाद में परिवर्तन करने की भी मांग की है। बहरहाल, अब देखना होगा कि आगामी दिनों में हाईकोर्ट का इस पूरे मामले में क्या रुख रहता है।

उधर, अब फिल्म के एक और दृश्य को लेकर विवाद अपने चरम पर पहुंच चुका है। दरअसल, फिल्म के एक दृश्य में रावण चमगादड़ को मांस खिलाते हुए दिख रहा है, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। अब फिल्म देख चुके दर्शकों का कहना है कि रावण तो ब्राह्मण था। इसके साथ ही वो भगवान शिव का भक्त भी था। ऐसे में वो भला मांस कैसे खा जा सकता है?

Adipurush

फिल्म में ऐसा दृश्य दिखाकर फिल्म हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है, जिसका विरोध किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं, फिल्म में एक जगह दिखाया गया है कि रावण रूद्राक्ष तोड़ता है, जिसे लेकर भी दर्शकों में रोष है। इसके अलावा रावण की वेशभूषा को लेकर भी आपत्ति जताई गई है। दर्शकों ने रावण के छोटे बाल और उसकी पोशाक पर आपत्ति जताई है। इसके इतर भी कई ऐसे दृश्य व संवाद फिल्म में दिखाए गए हैं, जिसे लेकर दर्शकों में आक्रोश है और वो इसे बदलने की मांग कर रहे हैं।

adipurush ravan

वहीं, अब इस फिल्म का विरोध नेपाल भी शुरू हो चुका है। दरअसल, फिल्म में जगह मां सीता को भारत की बेटी कहकर संबोधित किया गया है, जिसे लेकर नेपालवासियों ने आपत्ति जताई है। इसी आपत्ति का ही नतीजा है कि पूरे नेपाल के सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज पर होने पर रोक लगा दी गई है। नेपाल के मेयर ने दो टूक कह दिया है कि जब तक फिल्म में मां सीता से संबंधित संवाद में बदलाव नहीं किया जाएगा, तब तक विरोध जारी रहेगा, तो इस तरह से आप समझ सकते हैं कि इस फिल्म को लेकर भारत से लेकर नेपाल तक विरोध का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में इस फिल्म को लेकर जारी विवाद आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है।  इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।