नई दिल्ली। बॉलीवुड की डांसिंग डीवा कही जाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) कभी अपने सिजलिंग डांसिंग मूव्स तो कभी फ़िटनेस से चर्चा में बनी रहती हैं। नोरा (Nora Fatehi) ने ”दिलबर-दिलबर” और ”हाय गर्मी” जैसे कई सुपरहिट बॉलीवुड गानों में अपनी बेजोर डांसिंग का जलवा बिखेरा है। नोरा (Nora Fatehi) की हर अदा के लाखों दीवाने हैं। लेकिन फ़िलहाल नोरा फतेही आलोचनाओं का शिकार होती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, इनदिनों सोशल मीडिया पर नोरा फ़तेही (Nora Fatehi) का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके एक डांस मूव को लेकर बवाल मच गया है तो आइये जानते हैं पूरा माजरा…
View this post on Instagram
नोरा फ़तेही (Nora Fatehi) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें नोरा ”नाच मेरी रानी” पर सिजलिंग डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो रिएलिटी शो डांस प्लस प्रो का है जहां कंटेस्टेंट के कहने पर नोरा (Nora Fatehi) स्टेज पर आग लगाती नजर आ रही हैं। नोरा फतेही (Nora Fatehi) सिल्वर कलर की शॉर्ट टाइट ड्रेस पर पानी की बोतल से पानी गिराते हुए ”नाच मेरी रानी” पर सिजलिंग डांस मूव्स करतीं नजर आ रही हैं।
Ye sb TV pr telecast ho rha ? 🫡 pic.twitter.com/vJr6UVX4A8
— Meera (@legalhash) January 30, 2024
लेकिन लगता है नोरा (Nora Fatehi) का ये डांस यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया। नोरा फतेही (Nora Fatehi) के इस डांस वीडियो पर अब यूजर्स कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ”भाई क्या हो रहा है ये सब।” एक ने यूजर ने लिखा- ”ये सब टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है?” एक दूसरे यूजर ने लिखा- ”इंडियन टीवी शोज बंद कर देने चाहिए।” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”अच्छा है मैंने टीवी देखना बंद कर दिया वरना ये सब फैमिली के साथ देखना पड़ जाता।” इसी तरह इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं और कह रहे कि इस तरह का डांस फैमिली शो में करना सही नहीं है।