
नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है जहां आज पूरा पोद्दार परिवार चारु की शादी रुकवाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। वहीं आज अभीरा और रूही दोनों आग में फंसने वाली हैं जबकि अब जल्द ही पूरे पोद्दार परिवार को अभीरा की प्रेग्नेंसी के बारे में भी पता चलने वाला है। तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!!
चारु ने तोड़ी शादी:
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है चारु की शादी से जहां फ़ूफासा के बाउंसर्स ने पूरे पोद्दार परिवार को जबरदस्ती घेर रखा है ताकि कोई आगे न आ सके और चारु और नीरज की जबरन शादी कराई जा रही है। लेकिन परिवार वालों और अभीरा के हिम्मत देने के कारण चारु खुद शादी तोड़ देती है और नीरज को एक जोड़दार तमाचा भी जड़ती है। इतने में कावेरी भी आती है और नीरज को चप्पल मारकर भगाती है और कहती है कि कुछ दिनों के लिए हम खामोश क्या हुए सब अपनी मनमानी करने लगे। जी हां, आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कावेरी पोद्दार यानी दादीसा वापस अपने पुराने फॉर्म में आ चुकी हैं।
रूही-अभीरा फंसी आग में:
आगे आप देखेंगे कि रूही अभीरा से उसकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल करती है और कहती है कि उसने उसकी सोनोग्राफी देख ली है और पूछती है कि तुम ये बात सबसे छुपा क्यों रही हो? इसपर अभीरा कहती है क्योंकि अरमान को ये बच्चा नहीं चाहिए और बताती है कि उसकी प्रेग्नेंसी में इतने कॉम्प्लीकेशन है कि उसकी जान भी जा सकती है।
इतने में नीरज अभीरा से बदला लेने के लिए कमरे के बाहर आग लगा देता है और रूही और अभीरा आग में फंस जाती हैं। आग के धुंए से अभीरा बेहोश हो गई है और रूही अभीरा को संभाल रही है। अरमान रूही को बचाने आग में पहुंचता है जहां उसे पता चलता है कि अभीरा भी आग में फंसी है।
रूही को होगी जलन:
अब अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि अरमान रूही और अभीरा दोनों को बचाकर लाएगा। इसके बाद पूरे परिवार को अभीरा की प्रेग्नेंसी का सच भी पता चल जायेगा। शो में जल्दी आपको दिवाली सेलिब्रेशन भी देखने को मिलेगा जहां प्रेग्नेंसी की वजह से अभीरा को प्यार मिलता देख रूही को एक बार फिर से जलन होगी।