
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों इमोशनल ड्रामा चल रहा है। शो लगतार टीआरपी चार्ट में बरक़रार है और दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में इनदिनों अभीरा और अरमान रूही के आव-भगत में लगे हैं ताकि रूही अपने गम को भूल सके लेकिन दादीसा अभीरा को सचेत भी कर रही हैं कि ऐसा न हो कि एक दिन अभीरा को सब भूल जाएं। हालांकि अभीरा दादीसा की बातों पर कान नहीं धरती है अब आज अभीरा, अरमान और रूही बेबीमून पर जाने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!
अभीरा और रूही का बेबीमून:
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है रूही और अभीरा से जहां रूही अभीरा से कहती है कि उसे इस बेबीमून पर नहीं जाना चाहिए। हम तीनों के ऐसे इकट्ठे जाने से लोग तरह-तरह की बातें करेंगे। लेकिन अभीरा उसे समझाती है।अब अभीरा, अरमान और रूही बेबीमून के लिए निकल रहे होते हैं। विद्या इन तीनों के लिए कलावा लाई है लेकिन रूही का कलावा गिर जाता है जिसके बाद अभीरा उसे अपना कलावा दे देती है।
ये तीनों बेबीमून के लिए पहुंचते हैं, यहां होटल की मैनेजर रूही और अरमान को कपल समझ लेती है। इसके बाद अरमान और अभीरा को रोमांस करता देख रूही को रोहित की याद आती है। अब आज आप देखेंगे कि योगा क्लास में अभीरा रूही की पार्टनर है लेकिन अभीरा के पैर में मोच के कारण अरमान को रूही का पार्टनर बनना पड़ता है।
अब अपकमिंग एपिसोड में रूही कॉफी पी लेगी जबकि डॉक्टर ने उसे कॉफी पीने से मना किया है। ऐसे में रूही बेहोश हो जाएगी, अरमान उसे संभालेगा और अभीरा को कॉल करेगा। अब इन तीनों की कहानी क्या नया मोड़ लेगी? ये देखना इंट्रेस्टिंग होने वाला है।