
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अभीर की गोयनका हाउस में वापसी हो गई है। रूही आज अभीर को भड़काने का काम करेगी। रूही, अभिरा और अभीर के रिश्ते सुलझने का नाम ही नहीं ले रहे तो उधर अरमान की चिठ्ठी फुफासा के हाथ लग गयी है। रोहित और अरमान के रिश्तों में भी दरार आ गई है और अब अभीरा की जिंदगी भी बर्बाद होने वाली है। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!
रूही ने अभीर को भड़काया:
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है गोयनका हाउस से जहां अभीर ने आते ही बवाल मचा दिया है। अभीर अपने बैंड का सारा सामान हॉल में लगाकर जोर-जोर से ड्रम बजाने लगता है जिससे सब परेशान हैं। रूही अभीर का ड्रम स्टिक तोड़कर उसे चुप कराती है। यहां रूही और अभीर एक-दूसरे के आमने-सामने आते है और दोनों की बहस हो जाती है।
अभीर की नजर अक्षरा की हार टंगी तस्वीर पर जाती है। अभीर अभीरा से पूछता है कि अक्षरा की मौत कैसे हुई? लेकिन अभीरा के कुछ भी बताने से पहले ही रूही आग में घी डालते हुए बता देती है कि अक्षरा की मौत अरमान की वजह से हुई और अक्षरा की मौत के बाद भी अभीरा ने अरमान से शादी की। अब ये सब सुनकर अभीर का अरमान के लिए गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
फुफासा के हाथ लगी चिट्ठी:
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा के लिए अरमान ने जो चिट्ठी लिखी है जिसमें उसने दक्ष का सच बताया है, ये फुफासा के हाथ लग गयी। अरमान को लगता है कि फुफासा को सब पता चल गया है। लेकिन फुफासा ने दरअसल, इस चिट्ठी को प्रेम पत्र समझ कर पढ़ा ही नहीं है। उधर रोहित अरमान को लगातार अभीरा को सच बताने के लिए धमका रहा है। इस कारण दोनों भाई के रिश्ते खराब हो रहे है।
बहरहाल, अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दक्ष के जातकर्म पर उसका मामा यानी अभीर आता है और बच्चा अभीरा के गोद में देने के बजाय रूही को देकर कहता है ये है इसकी असली मां! इसके अब बाद अभीरा अभीर से सवाल करती है जिसपर वो कहता है इसका जवाब तुम अरमान से पूछो! अब इसके बाद इन दो भाई-बहनों के रिश्ते की डोर और कितनी उलझती या सुलझती है, ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा।