नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है जहां आज एक तरफ अभीरा का सच जानकर रूही बौखला गई है जबकि विद्या इस मामले में और भी आग में घी डालने काम कर रही है। माधव ने संजय का कॉलर पकड़ लिया है जबकि कावेरी ने रोते हुए मनीष को सहारा दिया है और अब शो में कावेरी विद्या के होश ठिकाने लगानी वाली है। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!!
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है, जहां अभीरा से अपना रिश्ता जानकर रूही बौखला गयी है। रोहित उसे संभाल रहा है। अभीरा रूही के पीछे-पीछे उससे बात करने के लिए जाती है लेकिन रूही को अभीरा का आवाज सुनना तक गवारा नहीं है। ऐसे में रोहित अरमान से कहता है कि अभी आप प्लीज अभीरा भाभी को ले जाइए। जिसके बाद अरमान अभीरा को कम्फर्ट करता है। वो अभीरा का साथ देता है और कहता है कि मैं तुम्हारे साथ हूं और वादा करता हूं कि मैं तुम्हारी जिंदगी के सभी टूटे हुए रिश्तों को जोड़ूंगा।
उधर माधव संजय का कॉलर पकड़ लेता है और कहता है कि ये सब तुमने जानबूझकर किया। तुम्हे सालों पहले घर से बाहर निकल देना चाहिए था लेकिन यहां संजय बेशर्मों की तरह कहता है कि मैंने तो बस दो बिछड़ी हुई बहनों को मिलवाया है। सच्चाई तो मनीष जी ने अपने परिवार से छुपाई है। इतने में विद्या आकर माधव से कहती है कि आप पुलिस वाले होकर कातिल की बेटी का साथ दे रहे हैं। जिसपर माधव कहता है कि एक तो हमें पूरी बात नहीं पता कि सालों पहले क्या हुआ था और अगर ये बात हुई भी थी तो पुलिस गुनहगार को सजा देती है उसके परिवार को नहीं। लेकिन विद्या किसी की नहीं सुनती और अभीरा के खिलाफ अनाप-शनाप बोलती है। इसपर मनीषा भी उसे समझाने की कोशिश करती है कि इसमें अभीरा की क्या गलती है लेकिन विद्या के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।
दूसरी तरफ कावेरी मनीष को सहारा देती है। उसे हिम्मत देती है, जहां मनीष कावेरी को पूरी बात बताते हैं कि कैसे उन्होंने सालों पहले सिर्फ रूही के लिए अपनी बेटी अक्षरा से सारे रिश्ते तोड़े थे और सालों बाद भी अक्षरा के आखिरी वक्त तक में उसकी बात नहीं सुनी थी। इधर पोद्दार हाउस में रूही ने ऐलान कर दिया है कि या तो घर में वो रहेगी या अभीरा। वो घर छोड़कर जा रही है, सभी उसे समझाने की कोशिश कर रहे कि इसमें अभीरा की क्या गलती है… जिसपर रूही कहती है कि मैं अभीरा की गलती माफ़ कर देती लेकिन मैं ये बात नहीं भूल सकती कि वो मेरी माताश्री की कातिल की बेटी है।
अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विद्या अरमान और अभीरा पर फिर से बरस रही है लेकिन इस बार कावेरी अरमान और अभीरा का साथ देगी। जिसके बाद विद्या कहेगी मैं और मेरा परिवार रूही और रोहित यहां नहीं रहेंगे। ऐसे में दादीसा उसे कह देंगी कि ठीक है फिर अपने परिवार को लेकर दफा हो जाओ क्योंकि ये मेरा घर है।