newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रूही को मिलने वाला है बड़ा धोखा, बरसात की रात में अरमान और अभीरा पार कर देंगे रोमांस की सारी हदें

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, YRKKH 2 June Spoiler: अरमान को अपने ही आंखों के सामने किसी और का होता देख अभीरा का दिल भी टूट रहा है लेकिन ये हाल सिर्फ एक तरफ नहीं है बल्कि अब ये आग दोनों तरफ लग चुकी है। जी हां, अरमान भी अभीरा के ख्यालों से बाहर नहीं निकल पा रहा है और अब सीरियल में आगे कुछ ऐसा होने वाला है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ अभिरा पोद्दार हाउस में रूही और अरमान की शादी की तैयारियों में बीजी है। वहीं दूसरी तरफ अरमान को अपने ही आंखों के सामने किसी और का होता देख अभीरा का दिल भी टूट रहा है लेकिन ये हाल सिर्फ एक तरफ नहीं है बल्कि अब ये आग दोनों तरफ लग चुकी है। जी हां, अरमान भी अभीरा के ख्यालों से बाहर नहीं निकल पा रहा है और अब सीरियल में आगे कुछ ऐसा होने वाला है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। चलिए बताते हैं ”ये रिश्ता…” में आने वाले इस लेटेस्ट ट्विस्ट के बारे में।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @yerishtakiyakehlatahai__

अरमान और अभीरा को यूनिवर्स का इशारा:

अरमान और अभीरा एक साथ मंदिर गए हैं रूही के लिए मौली लेने लेकिन शो के आने वाले एपिसोड में पंडित जी गलती से दुल्हन यानी रूही को बांधी जाने वाली पवित्र मौली अभीरा की कलाई पर बांध देते हैं जिसके बाद अभीरा जैसे-तैसे इस मौली को खोलती है क्योंकि वो अब इस शादी में कोई गड़बड़ नहीं चाहती है, इसलिए अरमान से दूर रहने की कोशिश कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @yerishtakiyakehlatahai__

इसके बाद गलती से अरमान के हाथों में माता रानी की मेहंदी लग जाती है। वहीं अरमान का पैर फिसलने लगता है कि तभी अभीरा उसका हाथ पकड़ कर उसे बचाती है लेकिन इस चक्कर में अरमान के हाथों से अभीरा के हाथों में मेहंदी लग जाती है जो कायदे से रूही को लगनी चाहिए थी। अब एक बार फिर अभीरा उस मेहंदी को छुड़ाने की कोशिश करती है लेकिन मेहंदी नहीं छूटती और शगुन की ये मेहंदी अभीरा के हाथ पर ही रह जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @yerishtakiyakehlatahai__

अरमान और अभीरा पार कर देंगे सारी हदें:

इस सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा और अरमान बारिश में फंस गए हैं जहां बारिश से बचने के लिए अरमान, अभीरा को जबरदस्ती एक घर में लेकर जाएगा लेकिन यहां वो खुद को अभीरा के करीब आने से रोक नहीं पाएगा। जैसा कि आप जानते हैं अरमान भी अभीरा के ख्यालों से बाहर नहीं आ पा रहा है और वो भी अभीरा से प्यार करता है। ऐसे में सीरियल के अपकमिंग ट्रैक के मुताबिक इस बारिश में अभीरा और अरमान का रिश्ता एक नई कहानी लिखता हुआ नजर आएगा। अब इस नई कहानी का क्या असर पड़ेगा ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।