newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अभीरा की एंट्री से बढ़ जाएंगी रूही की मुश्किलें, दादीसा की काली करतूतों का होगा पर्दाफाश

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: सीरियल के आने वाले एपिसोड में आपको कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलने वाले हैं। जी हां, हमारे रिपोर्ट के मुताबिक शो के आने वाले एपिसोड में अभीरा न सिर्फ पोद्दार हाउस में एंट्री लेगी बल्कि रूही का जीना भी मुश्किल करती हुई नजर आएगी। अब ये कैसे होगा चलिए बताते हैं आपको विस्तार से…

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। लेकिन आपको बता दें कि सीरियल के आगे आने वाले एपिसोड में आपको इससे कहीं ज्यादा ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलने वाले हैं। जी हां, हमारे रिपोर्ट के मुताबिक शो के आने वाले एपिसोड में अभीरा न सिर्फ पोद्दार हाउस में एंट्री लेगी बल्कि रूही का जीना भी मुश्किल करती हुई नजर आएगी। अब ये कैसे होगा चलिए बताते हैं आपको विस्तार से…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhimaan ❤️ (@yrkkh4_abhimaan)

रूही की राहें होंगी मुश्किल!

शो के लेटेस्ट प्रोमो के मुताबिक अभीरा जल्द ही बतौर वेडिंग प्लानर पोद्दार हाउस में एंट्री लेती है। अभीरा पर अरमान और रूही की शादी कराने का जिम्मा है और वो ये जॉब किसी भी कीमत पर नहीं गंवाना चाहती है, जिस कारण अभीरा रूही और अरमान की शादी की तैयारियों में जुट जाती है। लेकिन अभीरा को ये सब करता देख अरमान बौखला गया है। उसे समझी नहीं आ रहा कि अभीरा वकालत और अपना सपना छोड़कर ये सब क्यों कर रही है!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhimaan ❤️ (@yrkkh4_abhimaan)

ऐसे में अरमान बार-बार अभीरा से सवाल करता हुआ नजर आएगा कि वो अपनी मां का सपना भूलकर ये सब क्यों कर रही है? हालांकि अभीरा उसे कोई जवाब नहीं देती और उससे कह देती है कि वो बस उसका क्लाइंट है। अब अरमान ये सुनकर और आग-बबूला हो जाता है और अभीरा पर हक़ जताता है। लेकिन अरमान का अभीरा पर यूं हक़ जाताना रूही को खटक रहा है। अरमान का अभीरा के यूं आगे-पीछे घूमना भी रूही को रास नहीं आ रहा है।

विद्या को पता चलेगी हकीकत!

एक रिसेंट रिपोर्ट्स के मुताबिक तो ये भी पता चला है कि जल्द ही विद्या को पता चल जाएगा कि अभीरा ने उसकी और माधव की शादी बचाने के लिए अरमान को तलाक दे दिया था। दरअस, विद्या अभीरा और दादीसा की बातें सुन लेगी। अब सच जानने के बाद विद्या क्या करेगी ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।