नई दिल्ली। टीवी की दुनिया की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार रुपाली गांगुली यानी दर्शकों की चहेती अनुपमा पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चल गया है। एक्ट्रेस PM मोदी से मिलने के बाद से सातवें आसमान पर हैं और हाल ही में अपनी ये ख़ुशी रुपाली मीडिया के सामने जाहिर करती हुईं नजर आईं। जहां रुपाली की ख़ुशी और उनकी एक्साइटमेंट उनके चेहरे पर साफ़ दिखाई दी। रुपाली गांगुली ने कहा कि वो इस मौके को पाकर कृतज्ञ महसूस कर रही हैं और ये पल वो जीवन में कभी नहीं भूल पाएंगी तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा।
View this post on Instagram
नेशनल क्रिएटर अवार्ड में शामिल हुईं एक्ट्रेस
दरअसल, रुपाली गांगुली बीते दिनों दिल्ली में आयोजित नेशनल क्रिएटर अवार्ड में शामिल हुईं थी। इस ग्लोबल इंडियन फोरम में शामिल होने का एक्ट्रेस को न्यौता मिला था, जिसके बाद रुपाली मुंबई से दिल्ली पहुंची थीं। यहां रुपाली ने गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की।
View this post on Instagram
अब एक्ट्रेस इस अवार्ड से वापस मुंबई लौट चुकी हैं जहां मुंबई पहुंचते ही रुपाली को एयरपोर्ट पर पैपराजी ने घेर लिया। इस दौरान रुपाली ने कहा कि- ”प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलने के बाद मेरे पैर जमीन पर नहीं टिक रहे।” हालांकि इस दौरान रुपाली कैजुअल ड्रेस और चप्पल में थीं, जिस वजह से वो पैपराजी के सामने फोटो क्लीक करवाने से बचती हुईं नजर आईं।
#Anupamaa Fame #RupaliGanguly touches her Husband’s feet at Mumbai Airport!#BollywoodBubble pic.twitter.com/WmZSA9E6ka
— Bollywood Bubble (@bollybubble) March 8, 2024
बता दें कि इन दिनों अनुपमा फ़ेम रुपाली गांगुली का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एयरपोर्ट पर अपने पति के पैर छूती नजर आ रही हैं। जिसो देखकर यूजर्स भड़क गए हैं और रुपाली को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। नेटिजनस का कहना है कि यूं तो रुपाली अपने सीरियल अनुपमा के जरिए महिलाओं के हक और बराबरी की बात करती हैं और दूसरी तरफ अपनी निजी जिंदगी में आज भी पति के पैर छूने वाली परंपरा पर यकीन रखती हैं। तो क्या महिला सशक्तिकरण की बातें केवल TRP के लिए है, इस कारण लोग रुपाली को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।