newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Heart Attack: हार्ट अटैक का S कनेक्शन…बॉलीवुड के लिए काल बनकर आई है ये बीमारी, किसी की ली जान तो किसी……

Heart Attack: बताया जा रहा है कि आज ही एक्टर का मुंबई में अंतिम संस्कार हो सकता है। एक्टर को जल्द से जल्द मुंबई लाने का इंतजाम किया जा रहा हैं। बीते साल से कई ऐसे स्टार्स रहे, जिनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक का S नाम वालों से कुछ न कुछ कनेक्शन है।

नई दिल्ली। कॉमेडी से सबका दिल जीतने वाले सतीश कौशिक आज हमारे बीच नहीं है। देर रात हार्ट अटैक आने की वजह से एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। हर कोई एक्टर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। बताया जा रहा है कि आज ही एक्टर का मुंबई में अंतिम संस्कार हो सकता है। एक्टर को जल्द से जल्द मुंबई लाने का इंतजाम किया जा रहा हैं। बीते साल से कई ऐसे स्टार्स रहे, जिनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक का S नाम वालों से कुछ न कुछ कनेक्शन है।

satish koushik

बॉलीवुड के जिन स्टार्स की मौत हार्ट अटैक से हुई उनमें से ज्यादातर का नाम S से शुरू होता है। ये बात आपको भले ही चौंकाने वाली लगे लेकिन सच है। आज हम आपके लिए उन स्टार्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी मौत हार्ट अटैक से हुई हैं या उन्हें अटैक आया है।

सुष्मिता सेन- पहले नंबर पर आती हैं सुष्मिता सेन, जिन्हें बीते कुछ दिनों पहले ही हार्ट अटैक आया था और उनके दिल की सर्जरी भी हुई। एक्ट्रेस ने खुद बताया कि उनके दिल में 90 फीसदी तक की ब्लॉकेज थी। फिलहाल एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक हैं।

sidharth

सिद्धार्थ शुक्ला– टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत भी कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी। एक्टर को रात को बेचैनी महसूस हुई और अचानक ही उनकी मौत हो गई। आज तक एक्टर की मौत के दुख से फैंस उबर नहीं पाए हैं।

saroj khan 2

सरोज खान– मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान  की मौत भी 2020 में हार्ट अटैक की वजह से ही हुई थी। हालांकि कोरियोग्राफर  काफी समय से बीमार चल रही थीं।

संजीव कुमार– 80 के दशक के मशहूर एक्टर और शोले के ठाकुर संजीव कुमार का निधन भी हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। 6 नवंबर 1985 को अचानक ही एक्टर की मौत हो गई थी।