newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

S S Rajamouli Video: प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचे राजामौली, पश्चिमी लोगों ने किया कुछ ऐसा आप भी गर्व करेंगे

S S Rajamouli Video: एस.एस राजामौली को उनकी फिल्म आरआरआर के लिए न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक सर्किल की तरफ से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार के लिए चुना गया। इस पुरस्कार को लेने के लिए राजामौली अपने बेटे और अपनी पत्नी सहित मौजूद रहे। राजामौली ने इस पुरस्कार को लेते वक़्त क्या कहा यहां हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। आज से कुछ दिन पहले जब ये पता चलता कि भारत के फिल्म निर्देशक, मुख्यतः दक्षिण भाषा के निर्देशक जिन्हें कि फिल्म को अपार सफलता मिल जाने के बाद अब उन्हें भारतीय निर्देशक माना जाने लगा है, उन्होंने पश्चिम का प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किया है। तो भारत के जन-जन में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। तमाम पोर्टल पर ये खबर छपने लगी। दरअसल एस.एस राजामौली को उनकी फिल्म आरआरआर के लिए न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक सर्किल की तरफ से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार के लिए चुना गया। इस पुरस्कार को लेने के लिए राजामौली अपने बेटे और अपनी पत्नी सहित मौजूद रहे। राजामौली ने इस पुरस्कार को लेते वक़्त क्या कहा यहां हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

राजमौली बतौर सर्वश्रेठ निर्देशक

आरआरआर कई देशों की यात्रा कर प्रतिष्ठित फिल्म बन चुकी है। ये फिल्म और ज्यादा सराही तब गई जब न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक सर्किल की तरफ से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के तौर पर इस फिल्म को चुना गया। अब भारतीय निर्देशक ने ये पुरस्कार, अपनी पत्नी रमा राजामौली और अपने सुपुत्र एस.एस कार्तिकेय और परिवार की मौजूदगी में लिया।

राजमौली का कैसे हुआ अभिवादन

पिंकविला की खबर के मुताबिक़ इस भेंट को लेते वक़्त राजामौली ने बताया कि जिस प्यार से भारत में आरआरआर फिल्म को अपनाया गया वैसे ही पश्चिम में भी इस फिल्म को अपनाया गया। इसके अलावा जब डायरेक्टर इस भेंट को लेने के लिए गए, और सर्वश्रेठ निर्देशक के नाम की घोषणा हुई, तब वहां बैठे एक बड़े पश्चिमी दर्शक वर्ग ने खड़े होकर, भारतीय निर्देशक का अभिवादन किया।

राजामौली ने क्या कहा

इस भेंट को स्वीकारते वक़्त राजामौली भारतीय संस्कृति और परम्परा का ध्यान रखते हुए दिखे। उन्होंने अपने परिधान का ध्यान रखा और कोट-पैंट में दिखने की बजाय हमेशा संस्कृति को ध्यान में रखने वाले राजमौली, इस बार सलेटी कुर्ता-पैजामा और कंधों पर पड़ी क्रीमी सॉल में दिखे। इस भेंट को लेते वक़्त राजमौली ने कहा कि, “सिनेमा एक मंदिर की तरह है।” और उन्होंने बताया उन्हें उसी प्रकार का अभिनंदन इस फिल्म को लेकर, पश्चिम से मिला है, जैसा भारतीय दर्शकों ने, आरआरआर फिल्म के लिए दिखाया।

राजामौली के बेटे ने साझा की तस्वीर

राजामौली के बेटे एस.एस राजामौली ने पुरस्कार हाथ में लिए हुए राजामौली, और साथ में खड़ी उनकी पत्नी रमा राजमौली की फोटो भी साझा की और फोटो के नीचे लिखा – “सर्वश्रेष्ठ निर्देशक”। इसके बाद सोशल मीडिया पर, भारतीय प्रशंसकों ने बधाई का तांता सा लगा दिया। कई मशहूर हस्तियों ने भी राजामौली की प्रशंसा की और उन्हें बधाई देते हुए सफल निर्देशक बताया। आपको बता दें आगामी दिनों में, आरआरआर फिल्म की टीम, गोल्डन ग्लोब अवार्ड सेरेमनी का हिस्सा भी बनने वाली है| जिसे लॉस एंजेल्स में 11 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा। आरआरआर को गोल्डन ग्लोब सेरेमनी में, गैर-अंग्रेजी भाषा में बेस्ट मोशन पिक्चर और बेस्ट ओरिजिनल सांग में मनोनीत यानी नॉमिनेट किया गया है।