नई दिल्ली। साउथ की सुपरस्टार कही जाने वाली साई पल्लवी को कौन नहीं जानता है। एक्ट्रेस अपने काम से एक अलग पहचान बना चुकी है। अभिनेत्री को चाहने वालों की कमी नहीं है और एक्ट्रेस की काफी बेहतरीन फैन फॉलोइंग भी है। साई पल्लवी का जन्म 9 मई 1992 को हुआ था एक्ट्रेस आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही है। अभिनेत्री आज साउथ की सुपरस्टार कही जाती है लेकिन जब इन्होंने फिल्मों में कदम रखा था तब इन्होंने कुछ रूल्स रखें थे जो कि अभी तक फॉलो कर रही है। साई जैसे ही फिल्मों में आई उन्होंने कभी किसिंग सीन ना करने की शर्त रखी और उन्होंने आज तक किसी भी फिल्म में किसिंग सीन नहीं किया क्योंकि उनका मानना है कि उनकी फिल्म उनकी पूरी फैमिली एक साथ बैठ कर देख ले।
साई पल्लवी को मेकअप करना नहीं है पसंद
वहीं साई पल्लवी की एक और पॉलिसी है कि वह कभी शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनेगी तभी तो अभिनेत्री अक्सर सिंपल साड़ी में दिखती है और उनका यह सादगी भरा लुक उनको सबसे अलग बनाता है। साई पल्लवी अक्सर साड़ी और बिंदी में दिखाई देती है और फिर भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। सिंपल कपड़े पहनने के साथ पल्लवी मेकअप भी बहुत कम करती है और बिना मेकअप भी साई बेहद खूबसूरत लगती है। साई का कहना है कि जिनको मेकअप करना पसंद वो करते है तो ठीक है लेकिन वो चाहती है कि वह लड़कियों में यह मैसेज फैलाए कि आप जैसे है वैसे ही खूबसूरत है आपको सुंदर दिखने के लिए कोई मेकअप की जरुरत नहीं है।
एक्ट्रेस की फिल्में
साई पल्लवी सेंथमारई कन्नन एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करती हैं। दक्षिण भारतीय सिनेमा में सबसे निपुण अभिनेत्रियों में से एक है। साई पल्लवी चार फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ और दो साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स सहित कई अन्य अवॉर्ड्स भी जीत चुकी है। साई पल्लवी की फिल्मों की बात करें तो इन्होंने फिदा, श्याम सिंघा राव, लव स्टोरी, प्रेमम, मारी 2 गार्गी, काली जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है।