
नई दिल्ली। सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर लीलावती अस्पताल की ओर से उनका मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है। लीलावती अस्पताल के मुख्य न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि सैफ अली खान अब बेहतर हैं। हमने उनका सामान्य आहार शुरू कर दिया है और वह बोल रहे हैं, चल-फिर रहे हैं, हमने उन्हें चलने को कहा औ वह अच्छी तरह से चलने लगे। उन्हें आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि उनको अभी सात दिन तक बेड रेस्ट पर रहना होगा। डॉक्टर ने बताया कि सैफ अली खान जब हॉस्पिटल में आए थे तो खून से लथपथ थे लेकिन वो शेर की तरह चल रहे थे, इस दौरान उन्होंने अपने छोटे बेटे तैमूर का हाथ भी पकड़ा हुआ था।
#WATCH | Saif Ali Khan Attack Case | Dr Nitin Dange, Chief Neurosurgeon Lilavati Hospital Mumbai says, “Saif Ali Khan is better now. We made him walk, and he walked well…Looking at his parameters, his wounds and all the other injuries, he is safe to be shifted out of the… pic.twitter.com/VR5huOrSQ2
— ANI (@ANI) January 17, 2025
डाक्टर ने बताया कि सैफ के हाथ पर दो जगह चोटे है और एक जख्म गर्दन में है जिसे प्लास्टिक सर्जरी से ठीक कर दिया गया है। वहीं उनकी रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया गया है और उसमें घुसी नुकीली चीज को बाहर निकाला है। चूंकि चोट रीढ़ की हड्डी में हैं इसलिए सैफ को अभी कई तरह की सावधानियां बरतनी होंगी और उन्हें आराम करना होगा। इसके साथ ही डॉक्टर का कहना है कि हमने सैफ को सलाह दी है कि इंफेक्शन से बचने के लिए बाहरी लोगों से कम से कम मुलाकात करें।
Watch: Actress Sharmila Tagore, Saif Ali Khan’s mother, visited him at Mumbai’s Bandra Lilavati Hospital. The lady with white hair in the video is identified as Sharmila Tagore pic.twitter.com/1tjUuh0Y5I
— IANS (@ians_india) January 17, 2025
नितिन डांगे ने कहा कि सैफ की रीढ़ की हड्डी से सिर्फ 2 मिमी दूर चोट है, इसलिए वो बाल-बाल बच गए। सैफ फिलहाल बिल्कुल ठीक हैं और वो बहुत अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं। उधर, सैफ की पत्नी करीना कपूर, उनकी मां शर्मिला टैगोर, भी लीलावती अस्पताल में सैफ के साथ मौजूद हैं। इससे पहले मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। संभवत: यह वही व्यक्ति है जो सैफ पर हमला करके भागते हुए सीसीटीवी में दिखा था।
Maharashtra: Actress and Saif Ali Khan’s wife, Kareena Kapoor, visited him at Mumbai’s Bandra Lilavati Hospital pic.twitter.com/g8ddNAh62f
— IANS (@ians_india) January 17, 2025