नई दिल्ली। सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक सफल जोड़ी है। करीना कपूर जिस तरह अधिकतर खबरों में बनी रहने से दूर रहती हैं वैसे ही सैफ अली खान भी ज्यादा कंट्रोवर्सी का हिस्सा बनना नहीं चाहते हैं। अक्सर इन दोनों के बेटे तैमूर ही सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार सैफ अली खान भी सुर्ख़ियों में बन गए हैं। असल में उन्होंने पपराजी से कुछ ऐसा कह दिया है कि जिसके बाद सैफ अली खान आज हर खबर का हिस्सा बन गए हैं। सैफ अली खान और करीना कपूर एक साथ किसी पार्टी में जाने के दौरान पपराजी पर भड़कते दिखे हैं। क्या है पूरा मामला यहां हम आपको उसी बारे में बताने वाले हैं। आखिर ऐसा क्या हो गया कि कंट्रोवर्सी से दूर रहने वाले सैफ कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गए हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें हाल ही में सैफ अली खान मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस के जन्मदिन के सेलेब्रेशन में शामिल होने के लिए गए थे। सैफ अली खान के साथ करीना कपूर भी एक साथ दिखीं। इस दौरान जब पपराजी उनकी फोटो लेने के लिए उनका पीछा करते दिखे तब सैफ अली खान ने गुस्से में कुछ ऐसा कहा जो सुर्खियों में बन गया।
बात दरअसल ये थी जब सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहे थे तो लगातार पपराजी उनकी फोटो और वीडियो क्लिक करने के लिए उनसे रिक्वेस्ट कर रहे थे। पपराजी उनका साथ जब बिल्डिंग के अंदर तक नहीं छोड़े तो सैफ अली खान ने गुस्से में आकर कहा, “एक काम करिए हमारे बेडरूम में आ जाइए।”
सैफ अली खान वैसे तो फोटोग्राफर्स पर गुस्सा करते नहीं दिखते हैं। लेकिन अचानक उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि सभी दंग रह गए। हालांकि बाद में सैफ ने शान्ति का साइन भी दिया। सैफ अली खान और करीना कपूर इस दौरान पूरी ब्लैक ड्रेस में दिखें। इससे पहले भी पपराजी कल्चर को लेकर सैफ अपना कंसर्न जता चुके हैं और उन्होंने तैमूर को लेकर ऐसी प्रतिक्रिया दी थी कि जो तैमूर की फोटोज़ पपराजी लेते हैं उसके बारे में वो समझते हैं लेकिन वहीं तैमूर पर इसपर क्या असर पड़ता है इसे लेकर वो कंसर्न भी रहते हैं।