newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Saif Ali Khan: 5 दिन बाद सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानलेवा हमले के बाद हुए थे भर्ती

Saif Ali Khan: पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसा था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बांग्लादेश भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने उसे रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 16 जनवरी को तड़के सैफ अली खान को उनके घर पर हुए हमले के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह हमला एक चोर ने किया, जो चोरी के इरादे से घर में घुसा था। उसने सैफ पर चाकू से वार किए, जिससे खासकर उनकी पीठ पर गंभीर चोटें आईं। चाकू का एक ढाई इंच का टुकड़ा उनकी पीठ में धंस गया था, जिसे ऑपरेशन कर निकाला गया।

आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन की रिमांड पर

मुंबई पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ शहजाद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मंगलवार सुबह पुलिस ने सैफ अली खान के घर पर आरोपी के साथ घटना का सीन रीक्रिएट किया।

हमले का सीन रीक्रिएट

पुलिस ने आरोपी को लेकर सैफ की इमारत के पिछले हिस्से से घर के अंदर घुसने का पूरा रास्ता समझा। आरोपी ने बताया कि उसने गेट पार करने के बाद एसी डक्ट का इस्तेमाल कर घर में एंट्री की थी। घटना के बाद वह बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी की हर गतिविधि को रीक्रिएट कर जांच की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की।

आरोपी के मिले 19 फिंगर प्रिंट्स

पुलिस को आरोपी शरीफुल इस्लाम के 19 फिंगर प्रिंट्स सैफ की बिल्डिंग से मिले हैं। ये फिंगर प्रिंट्स सीढ़ियों, बाथरूम, डक्ट शाफ्ट और खिड़की पर पाए गए। पुलिस का कहना है कि ये फिंगर प्रिंट्स केस में अहम सबूत साबित हो सकते हैं।

चोरी के इरादे से घर में घुसा था आरोपी

पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसा था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बांग्लादेश भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने उसे रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले सैफ की मां शर्मिला टैगोर, पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान समेत पूरा परिवार अस्पताल पहुंचा। सैफ अब घर पर आराम करेंगे। उनके परिवार ने मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।