नई दिल्ली। बॉलीवुड के शानदार फिल्ममेकर साजिद नडियाडवाला को आज हर कोई जानता है। इनका जन्म 18 फरवरी 1966 को मुम्बई में हुआ था। आज फिल्ममेकर अपना 57वां जन्मदिन मना रही है। इन्होंने बॉलीवुड में काफी शानदार फिल्में की है और इनकी हर फिल्में सुपरहिट रही है। साजिद को इस इंडस्ट्री में तीन दशक हो गए हैं और कई एक्ट्रेस और एक्टर को इन्होंने फर्श से अर्श तक पहुंचाया। आइए इनके जन्मदिन पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
साजिद की पर्सनल लाइफ
इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो इनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है। इन्होंने साल 1992 को दिव्या भारती से शादी की, दिव्या ने साजिद से शादी करके अपना धर्म बदला था जिसके बाद इनका नाम सना रखा गया था। शादी के 11 महीने बाद दिव्या ने आत्महत्या कर ली, एक्ट्रेस की मौत का जिम्मेदार साजिद नडियाडवाला पर लगा था, लेकिन इनका आरोप सिद्ध नहीं हो पाया था। इसके बाद इन्होंने साल 2000 में वर्धा खान से शादी की। दोनों कपल के दो बच्चे भी है। वहीं साजिद की शादी से जुड़ी एक काफी अच्छा किस्सा है कि सलमान खान और साजिद ने प्रण लिया था कि दोनों शादी नहीं करेंगे लेकिन फिर जब साजिद शादी कर रहे थे तब सलमान खान ने उनके कान में आकर बोला कि अब भी मौका है बाहर गाड़ी है चले जाओ जिसके बाद सलमान ने वर्धा से हाथ मिलाया।
साजिद का वर्कफ्रंट
साजिद के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने बाघी, बाघी 2, बाघी 3, हीरोपंती, हीरोपंती 2, किक, हाउसफाउल, बच्चन पांडे, हाउसफाउल जैसी शानदार फिल्में की है। वहीं साजिद सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को भी डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े भी है, यह फिल्म इस साल ईद के वक्त सिनेमाघरों में आएगी।
Happiest Birthday Our Guru ji #sajidnadiadwala Bhai jaan with @WardaNadiadwala baji pic.twitter.com/UX8yxPy3tf
— ??Waseem Akram Khan IN?? (@Wakhan786) February 18, 2023
Happiest Birthday to the multi-talented Producer, Director, and Our beloved IFTPC President Sajid Nadiadwala. May this day bring countless happiness and endless joy! #Sajidnadiadwala #IFTPC #SajidNadiadwala @JDMajethia #RatanJain #NitinVaidya @RameshTaurani @nrpachisia pic.twitter.com/6WuJEBnBIf
— INDIAN FILM TV PRODUCERS COUNCIL (@IftpcM) February 18, 2023
Happy Birthday to prolific filmmaker, Sajid Nadiadwala Ji, whose creative brilliance & passion have brought some of the most memorable films to silver screen. May you continue to inspire & entertain us with your stories. GBY!@NGEMovies rajesh rangare pic.twitter.com/rsz2Jw9l1d
— ??Rajesh Rangare B J P.?? (@RangareRajesh) February 17, 2023