newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ameesha Patel: सकीना ने दी Jawan को बधाई, अमीषा पटेल ने ट्वीट कर दिया शाहरुख खान को ये खास मैसेज

Ameesha Patel: हर कोई शाहरुख़ ख़ान और जवान के निर्देशक एटली की वाहवाही कर रहा है। ऐसे में ग़दर-2 की सकीना यानी अमीषा पटेल ने भी किंग ख़ान को शुक्रिया कहा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान की जवान रिलीज़ होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है। फ़िल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रिलीजिंग जे तीसरे दिन ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री मार दी है। फ़िल्म को लेकर दर्शकों में अलग ही क्रेज़ देखा जा रहा है। बूढ़े, बच्चे, जवान यहां तक कि फ़िल्मी और बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शाहरुख़ की इस फ़िल्म को देखने पहुंच रहे हैं। हर कोई शाहरुख़ ख़ान और जवान के निर्देशक एटली की वाहवाही कर रहा है। ऐसे में ग़दर-2 की सकीना यानी अमीषा पटेल ने भी किंग ख़ान को शुक्रिया कहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

Ameesha Patel ने ट्विटर (X) पर Jawan का पोस्टर शेयर किया और SRK को बधाई दी है। अमीषा ने कहा कि शाहरुख़ को यह कहते हुए बधाई दी कि उन्होंने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर ग़दर काट दिया है। अमीषा पटेल ने शाहरुख़ को बधाई देते हुए अपने पोस्ट में लिखा- ‘तुमसे बेहतर ये जादू और कोई नहीं कर सकता। वी लव यू। एक बार फिर ग़दर मचाने के लिये थैंक यू शाहरुख़।’

बता दें कि शाहरुख़ हाल ही में ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी में शाहरुख़ अमीषा से मिले बल्कि सभी गिले-शिकवे भूलकर सनी देओल को भी गले से लगाया।

ग़ौरतलब हो कि, अमीषा और शाहरुख़ ने एक साथ कभी काम नहीं किया है लेकिन फ़राह ख़ान की ओम शांति ओम में वो वो फ़िल्म के एक छोटे से सेगमेंट में शाहरुख़ के साथ नज़र आई थीं।